logo

पंजाब व राजस्थान से जिला में आने वाले वाहनों पर रखें विशेष नजर : प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार

प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने डबवाली अनाजमंडी में फसल खरीद का किया निरीक्षण
 
 प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने डबवाली अनाजमंडी में फसल खरीद का किया निरीक्षण
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: 
सिरसा

उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने कहा कि बार्डर एरिया पर विशेष तौर पर नाके लगाए जाएं और जिला सिरसा में आने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखें ताकि पंजाब व राजस्थान से जिला में कोई भी व्यक्ति फसल बिक्री के लिए न आ सके।

इसके लिए बार्डर एरिया के नाकों पर बाहर से आने वाले वाहनों का पूरा रिकॉर्ड भी रखें। खरीफ फसलों की खरीद के मद्देनजर इसलिए उचित ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के साथ मॉइश्चर मीटर, तौल तराजू, समय पर उठान, सीसीटीवी कैमरे की स्थापना और मंडी के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा मिलर्स से भी लगातार तालमेल रखा जाए।


वे शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व प्रधान सचिव ने डबवाली नई अनाजमंडी का निरीक्षण किया और फसल खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आढतियों व मजदूरों से चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी। बैठक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने प्रधान सचिव को जिला में फसल खरीद को लेकर की गई तैयारियों की विस्तार सेे जानकारी दी।


प्रधान सचिव ने कहा कि अधिकारी लगातार अपने अधीन क्षेत्रों में मंडियों, सब यार्ड व खरीद केंद्रों का लगातार दौरा करें और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाना सुनिश्चित करें। खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने मॉइश्चर मीटरों की भी जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि खरीद के लिए लाई गई फसल में नमी की मात्रा निर्धारित 17 प्रतिशत के भीतर हो। किसानों की संतुष्टि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फसल उठान का कार्य भी तेजी से किया जाए, ताकि फसल मंडियों में लेकर आने वाले किसानों को असुविधा न हो। इसके अलावा मंडियों में मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय, स्वच्छ पेयजल व सफाई व्यवस्था भी लगातार सुनिश्चित की जाए।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम शंभू राठी, डीएमईओ चरण सिंह, मार्केट कमेटी सिरसा सचिव विजेंद्र, सचिव मार्केट कमेटी डबवाली जयवंती देवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।