logo

11 लाख प्रति किला में किया जमीन का सौदा, बाद में किसी और को बेच दी, ठगे 20 लाख ​​​​​​​

Land deal done for 11 lakhs per fort, later sold to someone else, cheated 20 lakhs

 
Land deal done for 11 lakhs per fort, later sold to someone else, cheated 20 lakhs
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa।  सिरसा जिले के ऐलनाबाद कस्बे के वार्ड 10 निवासी राकेश कुमार की शिकायत पर ऐलनाबाद थाना पुलिस ने सिरसा के जेल ग्राउंड निवासी राजेंद्र कुमार व अनिल कुमार नामक दो भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जमीन बेचने के नाम पर आरोपितों ने उससे 20 लाख रुपये ठग लिये।

बाद में जमीन की रजिस्ट्री किसी अन्य के नाम पर करवा दी। पुलिस में दी शिकायत में राकेश कुमार ने बताया कि आरोपितों के पास गांव पोहड़का में 22 कनाल 10 मरला लमीन थी।

आरोपितों को रकम की जरूरत थी तो उन्होंने उससे संपर्क किया। इसके बाद वे 11 लाख रुपये प्रति किला की दर से जमीन बेचने को राजी हो गए। उसने बताया कि उसने 16 अप्रैल 2021 को इकरारनामा किया, जिसमें प्रार्थी ने आरोपितों को 20 लाख रुपये दिये।

बाद में 15 अप्रैल 2022 को दोनों पक्षों के बीच रजिस्ट्री करवाना तय हुआ। परंतु आरोपित तय तिथि को रजिस्ट्री करवाने नहीं आए। इसके बाद आरोपितों ने उससे रजिस्ट्री करवाने के लिए दो महीने का और समय मांगा।

 पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए 21 फरवरी 2022 को ही सुमेशलता के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करवा दी। 

मंडी से नरमा व सरसों चोरी 

ऐलनाबाद की अनाज मंडी में स्थित कच्ची आढ़त की चुंगी वाली दुकान से 50 किलो नरमा व 80 किलो सरसों चोरी हो गई। इस संबंध में आढ़ती प्रह्लाद सिंह निावसी बाहिया ने ऐलनाबाद थाना में शिकायत दी है। उसने बताया कि बीती शाम को वह आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार सुबह जब आया तो दुकान के शटर पर लगा ताला टूटा हुआ था तथा शटर खुला पड़ा दुकान में से अज्ञात व्यक्ति 50 किलो नरमा व 80 किलो सरसों चोरी कर ले गया।