logo

​​​​​​​जिला परिषद चुनाव में 23 कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जारी की सूची ​​​​​​​

एक जैसा चुनाव चिह्न लेने के लिए डीसी को सौंपी कांग्रेस समर्थित 23 प्रत्याशियों की सूची
 
'Akhand Bharat' cannot be imagined without Sardar Patel: Home Minister Amit Shah
WhatsApp Group Join Now
Mhara Hariyana News:
जिला परिषद चुनाव में 23 कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जारी की सूची
- एक जैसा चुनाव चिह्न लेने के लिए डीसी को सौंपी कांग्रेस समर्थित 23 प्रत्याशियों की सूची
सिरसा। 

जिला कांग्रेस कमेटी ने आज जिला उपायुक्त को पत्र सौंपकर जिला परिषद में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को एक जैसा चुनाव चिन्ह आवंटित करने की मांग की है।

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कोऑर्डिनेटर सुभाष जोधपुरिया ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला परिषद के चुनाव में 24 जोन में 23 जोन पर चुनाव लड़ रहे  उम्मीदवारों को समर्थन दिया है।

इसके तहत जोन नंबर 1 मेंं गुरलाल सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव देसूजोधा, जोन नंबर 2 में हरजिंद्र कौर पत्नी गुरबक्शदीप सिंह निवासी न्यू राजपुरा, जोन नंबर 3 में रामकुमार पुत्र हरिराम निवासी गांव आसाखेड़ा, जोन नंबर 4 में अनमोल रतन पुत्र अमर सिंह निवासी गांव रामपुरा बिश्नोईयां, जोन नंबर 5 में सरला देवी पत्नी मनीष कुमार, जोन नंबर 6 में दलीप सिंह पुत्र हरद्वारीलाल निवासी घोड़ावाली, जोन नंबर 7 में सुमन कुमारी पत्नी रोहताश, जोन नंबर 8 में अमीर सिंह पुत्र सन्तोख सिंह निवासी संत नगर, जोन नंबर 9 में कुनप्रिया पत्नी मुकेश कुमार निवासी नीमला, जोन नंबर 10 में बसंत पुत्र दयासिंह तरड़ निवासी कुमथल,  जोन नंबर 12 में छोटू राम पुत्र आईदान नंबरदार निवासी रामपुरा ढिल्लों, जोन नंबर 13 में रोशनी पत्नी वेदपाल कासनिया निवासी नाथूसरी, जोन नंबर 14 में राजेश कुमार पुत्र राजपाल निवासी डिंग, जोन नंबर 15 में कर्मजीत कौर पत्नी कश्मीर सिंह निवासी वेदवाला, जोन नंबर 16 में सुनील कुमार पुत्र जगदीश सिंह निवासी शाहपुर बेगू, जोन नंबर 17 में निर्मला रानी पत्नी राजकुमार लिंबा, जोन नंबर 18 में राजेंद्र कंबोज पुत्र दर्शन सिंह, जोन नंबर 19 में राजपाल कौर पत्नी गुरचरण सिंह, जोन नंबर 20 में शिमला देवी पत्नी रामस्वरूप निवासी पन्नीवालामोटा, जोन नंबर 21 में जश्रप्रीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी मिठडी, जोन नंबर 22 में मंगतराज पुत्र तारा सिंह निवासी हस्सू, जोन नंबर 23 में दीपेंद्र कौर पत्नी मनदीप सिंह निवासी लकड़ावाली व जोन नंबर 24 में सरोज रानी पत्नी बलविंद्र सिंह कक्कू को समर्थन दिया गया है।

सुभाष जोधपुरिया ने बताया कि इस बार जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत होगी।

उपायुक्त सिरसा को कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की सूची सौंपते हुए मांग की गई है कि सभी को एक जैसा चुनाव चिन्ह आवंटित हो। जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी कांग्रेस जनों से अपील की है कि सभी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को विजयी बनाने में सहयोग करें।