logo

सांसद सुनीता दुग्गल ने रखी विश्वकर्मा छात्रावास की आधारशिला

MP Sunita Duggal laid the foundation stone of Vishwakarma Hostel

 
sirsa news
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:
सिरसा। काठमंडी स्थित विश्वकर्मा धर्मशाला मंदिर ट्रस्ट की ओर से विश्वकर्मा दिवस समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक मनीराम जांगड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने शिरकत की।

जबकि समारोह की अध्यक्षता सन्नी सुथार पौत्र स्व. राधाकृष्ण कुलरिया पूर्व कृषि मंत्री पंजाब ने की।

जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन व्यापार कल्याण बोर्ड गंगाराम गुप्ता, डा. केसी कंबोज, कृष्ण कुमार जांगड़ा रिटायर्ड एएफएसओ, अमीलाल मांडण चौटाला,   डा. कुलबीर ढाका, ओप्रकाश शीशेवाला ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन हरदयाल बेरी ने किया। इस मौके पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि विश्वकर्मा ने सभी जातियों के उपयोग में आने वाले औजारों का निर्माण किया था। वे सभी प्रकार के हस्तशिल्पी समाज के लिए पूजनीय है। सांसद ने कार्यक्रम के दौरान धर्मशाला ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे समाज हितैषी कार्यों की प्रशंसा की तथा अपनी ओर से ट्रस्ट को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

इस दौरान सांसद ने विश्वकर्मा छात्रवास की नींव भी रखी। इस मौके पर अखिल भारतीय जांगिड-ब्राह्मण महासभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार रोहलीवाल, विश्वकर्मा धर्मशाला मंदिर ट्रस्ट के प्रधान दाऊद सुथार छतरियां, ट्रस्ट के पूर्व प्रधान आनंद जांगड़ा, कमल सुथार, वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम सुथार, ट्रस्ट के प्रवक्ता कर्ण रोहलीवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री महासभा पवन जांगड़ा, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।