logo

सांस्कृतिक गतिविधियों से प्रदेश के इतिहास व परंपराओं से करवाया अवगत

Made aware of the history and traditions of the state through cultural activities

 
Made aware of the history and traditions of the state through cultural activities
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:
सिरसा।

सी.एम.के. महाविद्यालय में इतिहास विभाग की ओर से 'हरियाणा दिवसÓ के अवसर पर विभागाध्यक्षा डा. मन्जू देवी के संचालन में हरियाणवीं गीत, रागिनी, निबंध लेखन, कविता प्रस्तुति व भाषण जैसी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों ने हरियाणा प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, परम्परा व संस्कृति को कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।

इसके साथ ही महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाइयों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डा. आरती बंसल व डा. मन्जू देवी ने बताया कि स्वयंसेवकों ने शहर के विभिन्न इलाकों में दौड़ के माध्यम से देश-प्रेम, भाई-चारे व राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कार्यक्रर्मों की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डा. नीना चुघ ने हरियाणा के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र-भक्ति के साथ-साथ नैतिकता का अनुपालन करने और राज्य को स्वच्छ, स्वस्थ व खुशहाल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान भी किया।

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत कविता प्रस्तुति में माया कुमारी ने प्रथम, हर्षिका व प्रियंका ने द्वितीय तथा ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निबंध लेखन में हर्षिका प्रथम व अन्नु द्वितीय स्थान पर रहीं। वहीं हरियाणवीं गीत प्रस्तुति में प्रियंका ने प्रथम व स्वाति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।