मीनू बैनीवाल ने एक करोड़ की लागत से बने शैड का किया लोकार्पण

Mhara Hariyana News: चोपटा। गांव रूपावास में स्थित राधास्वामी सत्संग घर में करीब एक करोड़ की लागत से तैयार किए गए शैड का कप्तान मीनू बैनीवाल ने गुरुवार को लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम में लंगर ग्रहण किया और लंगर की सेवा भी की। कार्यक्रम के दौरान मीनू बैनीवाल ने शैड का निर्माण कार्य करने वाले मिस्त्री राधे श्याम को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने मीनू बैनीवाल द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि कप्तान मीनू बैनीवाल अपनी टीम के साथ लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हंै।
खासकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में मीनू बैनीवाल ने अस्पतालों में लाखों रुपए का सामान उपलब्ध करवाकर बेहतरीन कार्य किया है, जिससे लोगों को सरकारी अस्पतालों में ही उपचार मुहैया हो रहा है, लेकिन इससे पहले संसाधनों के अभाव में लोगों को मजबूरन निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी के साथ-साथ मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ती थी। लोगों ने कहा कि टीम मीनू बैनीवाल इसी तरह कार्य करती रही तो आम जनता की तमाम परेशानियों का समाधान हो जाएगा।
इस दौरान कृष्ण सहारण, कुलवंत सिंह, अमर सिंह सोनी, महावीर सिहाग, रणजीत बाना, नंदलाल सरपंच, विनोद सरपंच, मानसिंह जांगड़ा, देवीलाल खालिया, सुभाष बैनीवाल, प्रमोद भारिया, आत्मा राम ब्राच, सुशील सहारण, प्रदीप, कुलदीप गहलोत, राधे श्याम मिस्त्री समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।