आरक्षण को लेकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Mhara Hariyana News:
सिरसा।
इंडियन नैशनल कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के निर्देश पर सिरसा में जिला प्रधान रामानंद निरानियां के नेतृत्व में ओबीसी के लोगों ने पंचायती राज संस्थाओं में अधूरे और अलोकतांत्रिक ठंग से बीसी ए को दिए आरक्षण के विरोधस्वरूप एकत्रित होकर महामहिम रा
ज्यपाल के नाम उपायुक्त सिरसा को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान रामानंद निरानियां ने बताया कि पंचायतों में बीसी ए को केवल 8 प्रतिशत ही आरक्षण देना ओबीसी के साथ बहुत बड़ा मजाक है। यह ओबीसी समाज को आपस में बांटने वाला और शोषणकारी है।
उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर नौकरियों और दाखिलों में जब बीसी ए व बी को 16 प्रतिशत व 11 प्रतिशत आरक्षण दे रखा है तो फिर पंचायतों में केवल 8 प्रतिशत ही क्यों? प्रदेश में पिछड़ा वर्ग ए की 32 प्रतिशत और बी की 16 प्रतिशत आबादी है और इस हिसाब से ओबीसी को कम से कम क्रमश: 16 प्रतिशत व 11 प्रतिशत आरक्षण पंच, सरपंच, सदस्य पंचायत समिति, सदस्य जिला परिषद तथा इनके चेयरमैन सभी में फ्लैटली मिलना चाहिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने जातिगत जनगणना और बीसी क्रीमीलेयर मानदंड को केंद्रीय मानदंड के अनुरूप तय करने की मांग महामहिम से की।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता रिछपाल सिंह एडवोकेट, डा. आजाद केलानिया, पिछड़ा वर्ग कल्याण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रो. आर सी लिंबा, चंद्र टाक, सरपंच दया राम कंबोज, सुखदेव गुज्जर ऐलनाबाद, सुग्रीव सैनी, महावीर गुज्जर, सतनाम चंद व हरपाल सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।