logo

सीटें बढ़वाने के लिए रजिस्ट्रार को सोंपा ज्ञापन

Memorandum submitted to the registrar for increasing the seats
 
Memorandum submitted to the registrar for increasing the seats

Mhara Hariyana News:
सिरसा। शहीदे आजम स्टूडेंट एसोसिएशन की चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की छात्र इकाई ने अध्यक्ष चंद्र शेखर गोदारा व उपाध्यक्ष प्रवीन गोस्वामी व आजाद बैनिवाल की संयुक्त अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राजेश बंसल को एक ज्ञापन सौंपा।

रजिस्ट्रार ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए सीटें बढ़वाने का आश्वासन दिया।

संगठन पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कुलसचिव को बताया कि विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों में सीटें कम होने के कारण काफी संख्या में विद्यार्थी दाखिलों से वंचित रह गए हंै।

उन्होंने बताया कि हर बार विद्यार्थियों के समक्ष ये समस्या आती है, जब कम सीटों के कारण उन्हें दाखिले से वंचित रहना पड़ता है। इस मौेके पर छात्र अमन बासु, अनित चौधरी, प्रवीण, खुशदीप, अनमोल मौजूद रहे।