logo

करनाल : तहसीलदार राहुल बूरा का इस्तीफा

निजी कारण बताए; एक हफ्ते पहले नायब तहसीलदार और डीड राइटर विजिलेंस ने पकड़ा था
 
करनाल : तहसीलदार राहुल बूरा का इस्तीफा
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

करनाल

हरियाणा के करनाल जिले के तहसीलदार राहुल बूरा ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। DC अनीश यादव ने उनका रिजाइन मुख्यालय पंचकूला भेजा दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि तहसीलदार ने इस्तीफे में निजी कारणों का हवाला दिया गया है। सप्ताह पहले ही रिश्वतखोरी के आरोप में नायब तहसीलदार व उनके डीड राइटर की गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद अचानक तहसीलदार का इस्तीफे ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि कहीं विजिलेंस का खौफ तो नहीं।


DC अनीश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया है कि करनाल के तहसीलदार राहुल बूरा ने इस्तीफा दिया है, जिसे हायर अथॉरिटी को भेज दिया गया है। उन्होंने इस्तीफा देने कारण निजी बताया है। इस्तीफा जरूर दिया गया है, लेकिन अभी मुख्यालय की ओर से इस्तीफे को मंजूरी नहीं मिली है।

अब तक 2 तहसीलदारों पर हो चुकी कार्रवाई

बता दें कि विजिलेंस द्वारा पहले DTP विक्रम सिंह, उसके बाद तहसीलदार राजबख्श सिंह, हाल ही में घरौंडा के तहसीलदार निखिल सिंगला व उनके रीडर गुलशन गुलाटी और करीब सप्ताह पहले करनाल के नायब तहसीलदार और डीड राइटर को विजिलेंस ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

वहीं जिस तरह से विजिलेंस कार्रवाई कर रही है, उससे तहसील कार्यालय में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। रिश्वतखोरों में खौफ का माहौल बना हुआ है। अब कई पद भी खाली हो गए हैं। तहसीलदार निखिल सिंगला की गिरफ्तारी के बाद करनाल तहसील में एक ही तहसीलदार बचा था, उसने भी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। दूसरी ओर, लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। उन्हें अपने कामों के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं।