logo

नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस टीम ने लाखों रुपए की 2 किलो 20 ग्राम अफ़ीम सहित व्यक्ति को किया काबू ।

 Narcotic cell Sirsa police team has 2 kg 20 grams of opium worth lakhs
 
Narcotic cell Sirsa police team has 2 kg 20 grams of opium worth lakhs
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

सिरसा

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित अर्पित जैन के नेतृत्व में नशा
तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए
जिला की नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान रेलवे
फाटक सिरसा क्षेत्र से एक व्यक्ति को लाखों रुपए की 2 किलो 20 ग्राम अफ़ीम
सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी
देते हुए नारकोटिक्स सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाता राम ने बताया कि
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सन्तोष कुमार  पुत्र बसन्त सिंह निवासी गांव
नाबाड़ी तहसील हंटर गंज जिला चतरा झारखंड के रूप मे हुई हैं ।

उन्होंने बताया कि नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस टीम के उप निरीक्षक जगराज सिंह के
नेतृत्व में एक टीम गश्त व चेकिंग के दौरान लाल बत्ती चौक सिरसा से रेलवे
फाटक सिरसा की तरफ जा रहे थे ।

नारकोटिक्स सेल प्रभारी ने बताया कि पुलिस
पार्टी जब रेलवे पार्क  के सामने पहुंची तो पार्क के पास एक व्यक्ति
पिट्ठू बैग लिए हुए खड़ा दिखाई दिया ।

उन्होंने बताया कि पुलिस की गाड़ी
को आता देखकर उक्त युवक ने मुड़कर वापस रेलवे फाटक की भागने की कोशिश की
तो शक के आधार पर उक्त व्यक्ति को काबू कर तलाशी लेने पर उसके कब्जा से
लाखों रुपए की 2 किलो 20 ग्राम अफ़ीम बरामद हुई ।

नारकोटिक्स सेल प्रभारी
सब दाताराम ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा
में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई ।


उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया
जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान युवक से पूछताछ कर अफीम तस्करी के इस
नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उन्हें भी
शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।


बड़ागुढा थाना पुलिस द्वारा वांछित भगौड़ा काबू ।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर
में विभिन्न मामलों मे वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान
के तहत कार्रवाई करते हुऐ जिला की बड़ागुढा थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण
सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव बंप्पा क्षेत्र से वांछित
भगौड़े को काबू करने में सफलता हासिल की है ।

इस संबंध में विस्तृत
जानकारी देते हुए बड़ागुढा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने
बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान रुप चंद पुत्र श्रीचंद निवासी बंप्पा
जिला सिरसा के रुप में हुई है ।

उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपी रुप चंद
के खिलाफ माननीय अदालत के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में 6 सितंबर
2022 को थाना बड़ागुड़ा में भा.द.स. की धारा 174A के तहत अभियोग दर्ज
जांच शुरु की गई थी ।

उन्होंने बताया कि बडागुढा थाना पुलिस के सहायक उप
निरीक्षक शमशेर सिंह के नेतृत्व में  एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के
दौरान  गांव बंप्पा क्षेत्र में मौजूद थी ।

इसी दौरान महत्वपूर्ण सूचना
के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रुप चंद को काबू कर लिया । उन्होंने
बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया जंहा से उसे न्यायिक
हिरासत में सिरसा  जेल भेजा गया ।