logo

कालांवाली में नर्स ने की आत्महत्या, साले ने जीजा पर लगाए ये गंभीर आरोप

कालांवाली की जंगीर सिंह कालोनी में रहती थी नर्स गुरसंत कौर, सीएचसी कालांवाली में थी डयूटी
 
कालांवाली की जंगीर सिंह कालोनी में रहती थी नर्स गुरसंत कौर, सीएचसी कालांवाली में थी डयूटी
WhatsApp Group Join Now


Mhara Hariyana News, Sirsa। कालांवाली की जंगीर सिंह कालोनी वार्ड13 में रहने वाली महिला गुरसंत कौर ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका दो बच्चों की मां थी। उसका बड़ा बेटा अगस्त महीने में ही कनाडा गया है जबकि बेटी बारहवीं कक्षा में पढ़ती है। इस मामले में मृतका के भाई कुलजीत सिंह ने अपने जीजा,उसके भाई व बहनों पर उसकी बहन को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। 


पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के मानसा जिले के गांव बुढलाड़ा निवासी कुलजीत सिंह ने बताया कि उसकी बहन गुरसंत कौर की शादी करीब 20 साल पहले मनोहर सिंह के साथ हुई थी। करीब 15 साल तक उसकी बहन की शादी ठीक ठाक चल रही थी। उसक बहन गुरसंत कौर CHC कांलावाली में बतौर नर्स नौकरी करती थी ।

Also Read - आर्थिक मजबूती के लिए बेवजह के खर्च से बचें, ये टिप्स आपकी करेंगे मदद

जो मेरा जीजा मनोहर सिहं एक सरकारी अध्यापक है जिसकी अभी पोस्टींग गांव खतरांवा के सरकारी स्कूल में है । उसने आरोप लगाा कि पिछले करीब पांच साल से मेरा जीजा मनोहर सिहं के बदचलन के कारण मेरी बहन के साथलङाई झगङा रहने लग गया था जिस वजह से मेरी बहन काफी तंग व परेशान रहती थी। इस लङाई झगङे के कारण हमारी कई बार पचांयत भी हुई थी जो फिर भी मेरा जीजा मनोहर नहीं सुधरा था । मेरा जीजा मनोहर सिहं एक युवती के साथ  शादी करना चाहता था ।  उसने आरोप लगाया कि मेरे जीजा की दो बहनें महेन्द्र कौर व दर्शन कौर,उक्त से फोन पर बातें किया करती थी व इस काम में मेरा जीजा की मदद करती थी। जीजा का बङा भाई बाबु सिहं भी, मेरे जीजा की इस काम में मदद करते थे व यह सब मेरे जीजा को कहते थे की तु गुरसन्त कौर से किसी न किसी तरह पीछा छुङवा ले फिर बाकी हम सम्भाल लेंगे ।

इसी कारणवस मेरा जीजा मनोहर सिहं ने मेरी बहन से तलाक लेने के लिए एक केस कोर्ट डबवाली में किया हुआ है । जो मेरा जीजा ने जब से यह केस किया तब से ही, मेरा जीजा मनोहर सिहं, उसकी बहन महेन्द्र कौर व दर्शन कौर, मेरे जीजा का बङा भाई बाबु सिहं मेरी बहन गुरसन्त कौर को मरने के लिए उकसाते रहते थे । 
कालांवाली पुलिस चौकी के पीएसआइ गुरमेश सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सिरसा में भिजवाया। इस मामले में मृतका के भाई के बयान पर आरोपितों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।