गौवंश की दुर्दशा पर लघुसचिवालय पहुंचे गौ रक्षक, प्रदर्शन

Mhara Hariyana News:
सिरसा।
शहर में गौवंश की दुर्दशा, लम्पी वायरस रोग से पीडि़त गौवंश, पालतू गौवंश को शहर में बेसहारा छोड़कर जाने वाले असामाजिक तत्वों व मृत गौवंश की समस्या को लेकर गौरक्षक मंगलवार को लघुसचिवालय पहुंचे व प्रदर्शन किया।
जिला गौरक्षा प्रमुख डा. पंकज सैन के नेतृत्व में गौरक्षक लघु सचिवालय में एकत्रित हुए और गौ अत्याचार बंद करो, के नारे लगाए। इसके बाद तहसीलदार सिरसा ने गौरक्षकों से ज्ञापन लिया और विश्वास दिलाया कि उनके ज्ञापन को उपायुक्त सिरसा के संज्ञान में लाया जाएगा।
डा. पंकज सैन ने बताया कि शहर में गौवंश की हालत अत्यंत दयनीय है। लोग पालतू गौवंश को लावारिस छोड़कर चले जाते हैं। ये लोग गौ अत्याचार जैसे घिनौने काम के सांझीदार बनते हैं, इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। मृत गौवंश को मिट्टी में दफन करके अंतिम संस्कार किया जाए।
इन दिनों गौकशी व गौ तस्करी के मामले बढ़ रहे हंै, ऐसे में गौ सुरक्षा कार्यबल समिति में सदस्यों के साथ पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि गौ तस्करी के मामले न बढ़े।
लम्पी वायरस रोग से पीडि़त गौवंश के उपचार व रखरखाव की व्यवस्था पार्क में संस्था द्वारा की गई है, जहां धूप व बरसात से गौवंश को बचाने के लिए उचित व्यवस्था व चारा-पानी की व्यवस्था की जाए।
इस मौके पर आकाश चाचाण, कपिल सरावगी, हर्ष मित्तल, शिवम गर्ग, चक्षु गर्ग, अशोक चंडालिया, कशिश मेहता, हर्ष मेहता, कमल कांटीवाल, संजय गुज्जर, अरमान ग्रोवर, रंजीत सिंह टक्कर, अजय, सतबीर, राजेन्द्र, छात्र नेता सुमित मेहता, विजय अरोड़ा सहित अन्य मौजूद थे।
फोटो: