धान मंडी भाव:- बासमती की धान के अच्छे रेट, किसानो की बन गई मौज, ये है आज के ताजा मंडी भाव

Mhara Hariyana News, धान मंडी भाव :- धान की फसल पैदा करने वाले किसानों के लिए धान की कीमत को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है. अबकी बार किसानों को बीते वर्ष की अपेक्षा बासमती धान की अच्छी कीमतें मिल रही हैं. धान (Paddy) की कीमत में निरंतर तेजी जारी है, जिस वजह से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. अबकी बार किसानों को उनकी फसलों के सही दाम मिल रहे. बीते सीजन में इन दिनों बासमती धान का भाव 3125 रुपये से लेकर 3651 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा था. परंतु अबकी बार 4291 रुपये से लेकर 4931 रुपये तक किसानों की फसल की खरीद की जा रही है.
इस बार हुई धान को आवक सबसे अधिक
पिछले साल की तुलना में बासमती धन 1825 रुपये महंगे हुए है .Market कमेटी में दर्ज Record के अनुसार इन दिनों बासमती धान की प्राइवेट बोली द्वारा 4,291 रुपये से लेकर 4,931 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान की खरीद की गई. बीते सीजन की अपेक्षा इस Season धान की अधिक कीमत मिलने से किसानो को आर्थिक रुप से काफी लाभ मिल रहा है. किसान राजा, विरभान, सूरजमल, जगरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस Season पिछले सीजन की बजाय धान के 1509 रुपये अधिक मिल रहे है. जिससे की अबकी बार किसानो को उनकी मेहनत का सही फल मिल रहा है.
दिन प्रतिदिन बढ़ रहे धान के भाव
Basmati धान की प्रत्येक किस्म के भाव दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है, जिससे किसानो को काफी लाभ मिल रहा है. अबकी बार धान की फसल से किसानो को काफी मुनाफा मिला है. यदि इसी तरह धान के भाव निरंतर बढ़ते रहे तो, इसका सीधे तौर पर फायदा किसानो को ही मिलेगा. किसानो की आर्थिक स्तिथि मजबूत होगी. किसानों को अबकी बार सीधे तौर पर 1,509 रुपये का लाभ मिला है.
विभिन्न धान की किस्मों का रेट
Market कमेटी के सचिव नरेंद्र कुंडू ने बताया कि अबकि बार मंडियो में धान की आवक बीते वर्षों की अपेक्षा सबसे अधिक हुई है. उन्होंने बताया कि अबतक मंडियों में कुल 3,60,377 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है. पिछले Season में धान की कुल 2,54,840 आवक हुई थी. इसके अलावा धान की किस्म 1509 भी अबकि बार 56,420 क्विंटल तक पहुंचा. बीते वर्ष को अपेक्षा अबकी बार धान की प्रत्येक किस्म किसानो को काफी फायदा दे रही है.