logo

पंचायत चुनाव : निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव करवाने के लिए कर्तव्य निष्ठा से काम करें अधिकारी : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

Panchayat elections: Officers should work diligently to conduct elections in a fair and peaceful manner: Deputy Commissioner Partha Gupta

 
Panchayat elections: Officers should work diligently to conduct elections in a fair and peaceful manner: Deputy Commissioner Partha Gupta
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:
सिरसा
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिला में पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक रूप से संपन्न करवाए जाने को लेकर अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें।

चुनाव में किसी प्रकार की ढिलाई व लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। चुनाव प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए चुनाव से जुड़ी हर बारीकी से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से प्रशिक्षित हों।


उपायुक्त वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर नियुक्त नोडल अधिकारियों व सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने जिला में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कार्यों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के लिए अतिरिक्त उपायुक्त नोडल अधिकारी होंगे।

आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसका निपटान करवाने के लिए गठित टीमों को दिशा निर्देश देंगे।

चुनाव संबंधी कार्यों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर, इंचार्ज पुलिस अधिकारी व अधिकारियों - कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए नगराधीश नोडल अधिकारी होंगे।

पोलिंग पार्टियों के लिए बसें या परिवहन साधनों की व्यवस्था के लिए सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकारी तथा खंड वाइज पैट्रोल पंप निर्धारित करने के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नोडल अधिकारी होंगे।
उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्रीकर) जिला परिषद चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के खर्च रजिस्टर चेक करने के लिए नोडल अधिकारी होंगे।

मतदान केंद्र खुले रखने तथा उनमें बिजली, पानी एवं फर्निचर की व्यवस्था रखने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी तथा मतपत्र व डमी मतपत्र की छपाई, ईवीएम व चुनाव सामग्री के प्रबंध के लिए पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता नोडल अधिकारी होंगे।

पोलिंग स्टाफ को प्रशिक्षण देने व अन्य प्रबंधन करने तथा पोस्टर-बैनर लगाने के लिए स्थान निर्धारित करने के लिए सभी खंडों के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी पंचायत समिति नोडल अधिकारी होंगे।

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए वाहनों का परमिट देने तथा लाउड स्पीकर की स्वीकृति देने के लिए संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) नोडल अधिकारी होंगे।

स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र तैयार करने के लिए कार्यकारी अभियंता (भवन एवं सड़क) मंडल-2 नोडल अधिकारी होंगे तथा नामांकन पत्रों के संबंध में व चुनाव से संबंधित शिकायतों का निपटान करने संबंधी सूचना प्रतिदिन राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा को भिजवाने के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण ईमानदारी व तत्परता से अपने कार्यांे का निर्वहन करें।


इस अवसर पर सहायक आयुक्त (प्रशिक्षण) यश जालुका, एसडीएम सिरसा राजेंद्र, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश, एसडीएम डबवाली शंभू राठी, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, नगराधीश अजय कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश कुमार व चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी नोडल व सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।