पंचकूला ब्रेकिंग अपडेट: राज्य के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने दी जानकारी
Panchkula Breaking Update: State Election Commissioner Dhanpat Singh gave information

Mhara Hariyana News: भिवानी ,फतेहाबाद ,झज्जर ,महेंद्रगढ़ जींद ,कैथल ,नुहं ,पंचकूला ,पानीपत औऱ यमुनानगर में होंगे पहले चरण का चुनाव
14 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी
जिला परिषद के लिए मतदान 30 अक्टूबर को होगा
सरपंच ,पंच औऱ ग्राम पंचायत के लिए 2 नबम्बर को मतदान होगा
जिला परिषद औऱ ब्लॉक समिति के नतीजे सभी जिलों के एक साथ आएंगे जबकि 10 जिलों में सरपंच और पंच के 2 नवंबर को आएंगे
पहले चरण में इन ज़िलों में होंगे चुनाव।
भिवानी ,फतेहाबाद ,झज्जर , जींद ,कैथल ,नुहं ,पंचकूला ,पानीपत औऱ यमुनानगर में होंगे पहले चरण का चुनाव
14 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी
जिला परिषद के लिए मतदान 30 अक्टूबर को होगा
सरपंच ,पंच औऱ ग्राम पंचायत के लिए 2 नबम्बर को मतदान होगा
पहले चरण में 10 जिलों में होंगे चुनाव
1.महेंद्रगढ़
2. फतेहाबाद
3. नूह
4. पानीपत
5. पंचकुला
6. यमुनानगर
7. झज्जर
8. जींद
9. केथल
10.भिवानी
चंडीगढ़ --राज्य चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान
आज से आचार संहिता लागू
पहले चरण में 10 जिलों में चुनाव
पंचायत चुनाव में नोटा का ऑप्शन भी रहेगा
17628 बैलट बॉक्स 35000 ईवीएम की व्यवस्था
14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक नामांकन
21 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे
पंचायत चुनाव के लिए 2 नवंबर को वोटिंग
पंच, सरपंच के लिए 2 नवंबर को वोटिंग होगी
30 अक्टूबर को जिला परिषद के लिए वोटिंग
सरपंच के चुनाव के डायरेक्टर होंगे
SC पंच के लिए आठवीं पास जरूरी
करीब करोड़ 20 लाख लोग वोट डालेंगे।
दूसरे चरण के चुनाव की जानकारी देने के लिए दोबारा से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी।
नावी खर्च
पंचों का चुनावी खर्च 50000
सरपंच का 200000
मेंबर पंचायत समिति 360000
मेंबर जिला परिषद ₹600000 रखा गया है चुनावी खर्च
वहीं चुनाव के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट
पंच के लिए जर्नल के 250 , जबकि महिलाओं , एससी , और बैकवर्ड क्लास के लिए 125
इसी तरीके से सरपंच के लिए जर्नल के लिए ₹500
महिला , एससी और बैकवर्ड क्लास के लिए 250
मेंबर पंचायत समिति के लिए जर्नल 750
महिला और एससी , बैकवर्ड क्लास के लिए ₹375
मेंबर जिला परिषद के लिए 1000 रुपये
जबकि मेंबर जिला परिषद महिला , एससी और बैकवर्ड क्लास के लिए ₹500 होगा