अभिभावक बच्चों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए करें प्रेरित : पूनम नागपाल
Parents should motivate children to participate in competitions: Poonam Nagpal

Mhara Hariyana News:
सिरसा
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को सोलो डांस व कार्ड मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सोलो डांस प्रतियोगिता में 256 व कार्ड मेकिंग प्रतियोतिा में 114 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और जीवन में कुछ नया व बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और निरंतर बच्चों से संवाद कर उनका हौसला बढाएं।
उन्होंने कहा कि बच्चों को विभिन्न खेल गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इसलिए बच्चों को इस तरह के आयोजनों में हिस्सा जरूर लेना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 18 प्रतियोगिताओं की 42 समूहों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है।
इस दौरान पोस्टर मेकिंग, फन गेम, फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज, थाली पूजन / कलश डेकोरेशन, स्केचिंग ऑन दा स्पॉट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, डेक्लेमेशन कॉन्टेक्स्ट, सोला क्लासिकल डांस, सोलो सोंग, रंगोली, सोलो डान्स, कार्ड मेकिंग, दीया / कैण्डल डेकोरेशन, ग्रुप डान्स, तथा देश भक्ति समूह गान आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जा रही है।
इन प्रतियोगिताओं के अवसर पर स्कूल अध्यापक, अभिभावक बच्चे व बाल भवन के सभी प्रोजैक्टों का स्टाफ उपस्थित था।