हेलमेट का प्रयोग न करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान शुरू

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा
दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का प्रयोग न करने की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिला पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया है। हेलमेट का प्रयोग न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान शुरू हो गया है पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया है कि इस संबंध में यातायात थाना प्रभारी के अलावा जिला के सभी थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे नेशनल हाईवे के अलावा अन्य सड़क मार्गों पर भी नाकाबंदी कर हेलमेट का प्रयोग न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें ।
उन्होंने बताया कि यातायात नियमों की पालना किसी भय से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए करें जो कि उनके हित में है।उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आया है कि सड़क दुर्घटनाओं में
लगभग आधे से ज्यादा दुपहिया और तिपहिया वाहन शामिल ही होते हैं। सड़क दुर्घटना में होने वाली कुल मौतों में से 48% दुपहिया और तिपहिया वाहन ही शामिल होते हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि मोटरसाइकिल, स्कूटर साइकिल और ई बाइक का तेजी से प्रसार जारी है, इसलिए जिंदगी बचाने वाले हेलमेट का इस्तेमाल जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधिकतम सुरक्षा प्रदान करने के लिए हेलमेट को कसकर बांधना जरूरी होता है।
दुनिया भर में स्वास्थ्य के मुद्दों पर नजर रखने वाली अनेक संस्थाओं के मुताबिक ऐसे हेलमेट में घातक चोटों को 64% तक और मस्तिष्क की चोटों को 74% तक कम करने की क्षमता होती है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बताया कि इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत विशेष अभियान चलाया चलाया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा ।