logo

शराब तस्करी में पकड़ा आरोपी निकला पुलिस कर्मी, नारनौल सीआइए में थी डयूटी

शुक्रवार रात को सीआइए ने पकड़ी था अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर 
 
sirsa news

Mhara Hariyana News, Sirsa। सीआइए सिरसा पुलिस के द्वारा शुक्रवार रात को बरनाला रोड क्षेत्र से शराब से लदे कंटेनर मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस के द्वारा पकड़े गए चार आरोपियों में से एक रविंद्र खुद पुलिस कर्मी है।

उसकी डयूटी सीआइए थाना नारनौल में हैं और वह हवलदार है। पकड़े गए अन्य आरोपियों ठेकेदार सत्यमित्र के खिलाफ पहले भी शराब तस्करी  के मामले दर्ज है और वह पंजाब से पहले भी सस्ते रेटों पर अंग्रेजी शराब लाता रहा है।

दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मामले दर्ज है। वर्णनीय है कि सीआइए सिरसा पुलिस ने शुक्रवार रात को बरनाला रोड पर घग्घर पुल के पास एक कंटेनर व उसे पायलट कर रही किया सेल्टोस गाड़ी काबू की थी।

पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था जिनकी पहचान  ठेकेदार सत्यामित्र निवासी गांव दुधवा थाना झोझुकलां जिला चरखी दादरी, रविन्द्र सिंह निवासी गांव कलाली थाना झोझुकलां जिला चरखी दादरी, रवि कुमार निवासी नौसवा थाना झोझुकला जिला चरखी दादरी व अनिल कुमार उर्फ अडवानी  निवासी गांव नौसवा थाना झोझू कलां जिला चरखी दादरी के रूप में हुई है l उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध मे सदर थाना सिरसा मे अभियोग दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है ।


गुजरात, हरियाणा, बिहार में की जानी थी सप्लाई 
उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी को यह भी सूचना मिली कि उक्त शराब तस्कर पंजाब से शराब लाकर गुजरात, हरियाणा तथा बिहार आदि मे सप्लाई करते हैं ।  
उन्होंने बताया कि कंटेनर की तलाशी लेने पर कुल 655 पेटी अंग्रेजी शराब वा बियर केन बरामद हुई । उन्होंने बताया कि बरामद की गयी शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये हैं।