logo

प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा मामला:दूसरे पक्ष ने एसपी से की केस में शामिल कुछ लोगों के नाम निकालने की मांग

रणदीप सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस मनीता महेश्वरी के साथ मिलकर उन्हें इस मुकदमे में झूठा फंसाना चाहती है, जबकि उनका इस घटना से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है।
 
प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा मामला:दूसरे पक्ष ने एसपी से की केस में शामिल कुछ लोगों के नाम निकालने की मांग
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा पर अगस्त माह में हुए हमले के मामले में नामजद किए गए लोगों में कुछ लोगों के नाम निकलवाने की मंाग को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को एसपी सिरसा से मुलाकात की। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रभाव से इस मामले की दोबारा से जांच करवाने के आदेश दिए। साथ ही जांच पूरी होने तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी न करने का आश्वासन भी दिया।


पुलिस को दिए बयानों में शमशाबादपट्टी निवासी रणदीप सिंह उर्फ राणा ने बताया कि 22 अगस्त 2022 को पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत कई लोगों को नामजद किया था, जिसमें उसका खुद का रणदीप सिंह उर्फ राणा व कमल रंधावा उर्फ राजू का नाम भी शामिल है, जोकि रंजिशवश लिखवाया गया है। रणदीप सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस मनीता महेश्वरी के साथ मिलकर उन्हें इस मुकदमे में झूठा फंसाना चाहती है, जबकि उनका इस घटना से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। उसने बताया कि घटना के दिन सुबह 4 बजे ही वह अपनी गाड़ी से अपने छोटे भाई रणजीत सिंह व चाचा जगजीत सिंह के साथ सब्जी की पनीरी लेने के लिए मलेरकोटला गया हुआ था।

इस बाबत वह सबूत व गवाही देने के लिए भी तैयार है। उसने बताया कि कमल रंधावा उर्फ राजू घटना के वक्त अपने घर में मौजूद था, लेकिन मुदइया मनीता महेश्वरी ने रंजिशन उसका नाम इस केस में लिखवा दिया। रणदीप का आरोप है कि सभी आरोप झूठे होने के बाद भी पुलिस बार-बार उनके घर के चक्कर लगा रही है, जिससे परिवार के लोग सदमे में है और भय के साए में जी रहे है। इसके अलावा पुरानी हाऊसिंग बोर्ड निवासी सुमित चांडक, राजीव कुमार, अमन व पवन कुमार को भी इस मामले में झूठ का सहारा लेकर फसाया गया है, जिस बाबत पूर्व में भी शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। उन्होंने एसपी से मांग की कि इस मामले की किसी अन्य उच्चाधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाकर उनका नाम इस केस से निकलवाकर न्याय दिलवाया जाए।
: