logo

पक्का मोर्चा के दो साल पूर्ण होने पर स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित

Program organized in the stadium on completion of two years of Pakka Morcha
 
Program organized in the stadium on completion of two years of Pakka Morcha
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: 
सिरसा। पक्का मोर्चा के नाम से सिरसा से रखी गई किसान आंदोलन की नींव के दो साल पूरे होने पर वीरवार को हरियाणा किसान मंच की ओर से शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर पिछले दिनों जानलेवा हमले में घायल हुए हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने भी शिरकत की। प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि दो साल पूर्व किसान आंदोलन के दौरान सिरसा में सर्वप्रथम पक्का मोर्चा लगाया गया था, इसके बाद ही अन्य संगठनों द्वारा कार्रवाई की गई थी।

किसान आंदोलन को सफल बनाने में हरियाणा किसान मंच की टीम अह्म भूमिका अदा की थी। किसान आंदोलन की समाप्ति तक किसान यहां डटे रहे।

इसके साथ-साथ पिछले दिनों प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा पर हुए जानलेवा हमले को लेकर भी चर्चा की गई।

किसानों ने पुलिस प्रशासन को चेताया कि जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हरियाणा किसान मंच की ओर से आंदोलन की शुरूआत की जाएगी।

भारूखेड़ा को न्याय दिलाने के लिए पक्का मोर्चा फिर से लगाना पड़ा तो हरियाणा किसान मंच पीछे नहीं हटेगा।

इस मौके पर विकास सीसर, रवि आजाद, तेजवीर सिंह, जगदीप औलख, मनदीप नथवान, लक्खा सिंह अलीकां, बलवंत केवल, जिंदा नानूआना, सुखदीप लहंंगेवाला, दलीप रायपुर सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।
फोटो: