logo

कम्पनी खोलकर धोखाधडी से करोडों रूपये हडपने वाले आरोपियों की 2.59 करोड रूपये की सम्पति कुर्क

आरोपियों ने एफडी/आरडी खोलने के बहाने मैच्योरिटी के तौर पर मोटी रकम देने का लालच देकर सैंकडो लोंगो के साथ की थी करोड़ों रुपए की धोखाधडी, 
 
police news
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: 

करनाल

जिला पुलिस करनाल द्वारा ऐसे आरोपियों की करोडों रूपये की चल व अचल सम्पति को उपायुक्त करनाल के माध्यम से कुर्क करवाया गया है, जिन्होने फर्जी कम्पनियां खोलकर एफडी/आरडी खोलने के बहाने लोगों से किस्तों के माध्यम से रूपये इक्ट्ठे करके और मैच्योरिटी के तौर पर मोटी रकम देने का वादा करके सैंकडों लोगों के साथ करीब 2,41,60,473 रूपये की धोखाधडी की वारदात को अंजाम दिया था।

उप निरीक्षक सलेन्द्र सिंह सीआईए वन व उप निरीक्षक सुखबीर सिंह थाना शहर के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपी 1. मलूक सिंह उप्पल पुत्र चरण सिंह वासी म.न. 95 लेन न.2 एनआरआई कालोनी लोहारका रोड, अमृतसर थाना कैंटोनमेंट अमृतसर पंजाब (प्रेजीडेंट/एम.डी.) 2. भूपिन्द्र कौर पत्नी मलूक सिंह उप्पल वासी म.न. 95 लेन न.2 एनआरआई कालोनी लोहारका रोड, अमृतसर थाना कैंटोनमेंट अमृतसर पंजाब (डायरेक्टर/सदस्य) 3. हरप्रीत सिंह पुत्र मलूक सिंह वासी म.न. 95 लेन न.2 एनआरआई कालोनी लोहारका रोड, अमृतसर थाना कैंटोनमेंट अमृतसर पंजाब (डायरेक्टर) 4. गुरप्रीत सिंह पुत्र मलूक सिंह वासी म.न. 95 लेन न.2 एनआरआई कालोनी लोहारका रोड, अमृतसर थाना कैंटोनमेंट अमृतसर पंजाब (वाईस प्रेसीडेंट) 5. सौरभ महाजन पुत्र राजेश कुमार वासी लोहरी गेट शक्ति नगर अमृतसर हाल म.न. 827 गली गुरू नानक कटरा कर्म सिंह अमृतसर पंजाब (डायरेक्टर) 6.मन्दीप कौर पत्नी जगदीश सिंह गिल वासी म.न. 48 जसपाल एवैन्यु मैहता रोड अमृतसर पंजाब (डायरेक्टर)  7. शशि भूषण पुत्र धुनमुन यादव व 8. महेश यादव पुत्र शशि भूषण वासियान सूरजपुरा थाना भगवानपुर जिला बेगुसराय बिहार हाल हकीकत नगर घोघडीपुर फाटक पार करनाल की 2,59,45,252 रूप्ये की चल व अचल सम्पति कुर्क की गई है। इस सम्पति में आरोपियों के घर, प्लाट, खेत, व्हीकल व बैंक में जमापूंजी शामिल है।

यह कार्यवाही हरियाणा प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपॉजिटर्स इन फाइनेंस इस्टैब्लिशमेंट एक्ट, 2013 के प्रावधानों के तहत की गई है। इस सम्पति पर अब आरोपियों का कोई अधिकार नही रह गया है। 

          आरोपियों द्वारा सर्वोत्तम विकास मल्टी स्टेट हाउसिंग कापरेटिव सोसाईटी लीमिटेड, सर्वोत्तम सैल्फ ग्रोथ निधी लीमिटेड, सर्वोत्तम हाई टैक लिमीटेड और सर्वोत्तम हाई-टेक इन्फ्रा डिवल्पर्स लीमिटेड के नाम से फर्जी कम्पनियां पंजाब के अमृतसर में खोल रखी थी और इन फर्जी कम्पनियों की फर्जी शाखा करनाल में भी खोली हुई थी। सभी आरोपी इन कम्पनियों में प्रमुख पदों पर तैनात थे। आरोपियों ने इन कम्पनियों में स्टाफ तैनात किया हुआ था और फील्ड में भी अपने एजेंट छोडे हुए थे।

कम्पनी के कर्मचारी लोगों को विश्वास में लेकर एफडी और आरडी करने के नाम पर मोटी ब्याज दर देने का लालच देकर व मैच्योरिटी के समय पर मोटी रकम देने का लालच देकर लोगों को फसाते थे और एक लम्बी अवधि के लिए किस्त जमा करते थे। आरोपियों ने लोगों की विभिन्न समयावधि की एफडी और आरडी खोली थी। जब लोगों की एफडी और आरडी का समय पूरा होने लगा और लोग अपनी जमापूजीं मांगने लगे तो आरोपी अपनी कम्पनियों को बंद करके भागने लगे। लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए आरोपी समय समय पर अलग-अलग जगह पर कैम्प व सैमिनार भी लगाते थे और मैच्योरिटी के समय पर जमीन, मकान व नगदी देने का लालच देते थे।

 आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले-

1. शिकायतकर्ता एल.जे. बौरीसन पुत्र बी.जी. बौरीसन वासी मकान नंबर 622 सेक्टर 8 करनाल के बयान पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के अपराध में मुकदमा नंबर 8 दिनांक 3 जनवरी 2022 धारा 406 420 आईपीसी थाना शहर जिला करनाल में दर्ज करवाया गया था।

2. शिकायतकर्ता कैलाश चौधरी, मीरा देवी, दीपक चौधरी, रामचंद्र दास, रामपुरी देवी, डीगन शाह, वीना, कमली देवी, आनंदी शाह, फूल कुमारी, रामबाबू, वीपत दास, गुजरी देवी वासियान झुग्गी झोपड़ी सेक्टर 33 जिला करनाल द्वारा उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ एफडी/आईडी कराने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के अपराध में मुकदमा नंबर 188 दिनांक 1 मार्च 2022 धारा 406, 420, 120बी, 506 आईपीसी थाना शहर करनाल में दर्ज करवाया गया था।