logo

प्रभावित क्षेत्र में 2 सप्ताह में उपलब्ध करवाये स्वच्छ पेयजल :- उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

कहा, आमजन के स्वास्थ्य का ख्याल रखना सरकार की प्राथमिकता
 
sirsa news
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: 
रोहतक

एसई साहब पिछले दिनों लिये गए पीने के पानी के आधे से ज्यादा पानी के सैम्पल फैल पाये गए है। आप बहानेबाजी पे बहानेबाजी कर रहे है, यह नहीं चलेगा। लोगों की सेहत के साथ आप खिलवाड़ न करें। यदि भविष्य में पानी के सैम्पल फैल पाये गए तो आप सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहे।  


उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला स्थानीय जिला विकास भवन में जिला लोकसम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जनस्वास्थ्य विभाग के एसई से उपमुख्यमंत्री ने पूछा कि आपने गंदे पानी की आपूर्ति को रोकने के लिए क्या योजना बनाई है तो संबंधित अधिकारी कोई कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। इस बैठक में 15 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 9 शिकायतों का सुनवाई के उपरांत निपटारा कर दिया गया तथा 4 शिकायतों के संदर्भ में समिति गठित करने के निर्देश दिये गए। 


दुष्यंत चौटाला ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे संबंधित क्षेत्र के लोगों को आगामी 15 दिन में शुद्घ पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा उन्हें निलम्बित कर दिया जायेगा। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को पेयजल पाइप लाइन व सीवर पाइप लाइन के लिए 5 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्थानीय वार्ड नम्बर 16 की पार्षद डिम्पल की स्थानीय आर्य नगर, जनता कॉलोनी आदि से संबंधित पेयजल आपूर्ति एवं सीवरेज ब्लॉक होने की शिकायत की सुनवाई के दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता को 15 दिन में शुद्घ पेयजल आपूर्ति शुरू करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारी को इस कार्य को जल जीवन मिशन में शामिल करने के भी निर्देश दिये। 
बॉक्स :- 
जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 3 दिन में पेयजल आपूर्ति करें शुरू :- दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने फे्रंड्ïस कॉलोनी निवासी राजबीर व अन्य की शिकायत पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कॉलोनी वासियों को 3 दिन में पेयजल की आपूर्ति शुरू करने तथा मरम्मत आदि के कार्य को तुरंत करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने सलारा मोहल्ला निवासी की शिकायत की सुनवाई के दौरान अधिकारियों को 15 दिन में सीवर पाइप लाइन की मरम्मत करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने एचएसआईआईडीसी से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए स्पष्टï किया कि यदि किसी विभाग कोई कर्मचारी कार्यरत है तो उस विभाग में संबंधित कर्मचारी का परिजन ठेकेदार इत्यादि का कार्य नहीं कर सकता। उन्होंने शिकायतकर्ता की पत्नी का रोहतक से एचएसआईआईडीसी मुख्यालय पर तुरंत तबादला करने तथा मामले में विभागीय जांच के निर्देश दिये। 
बॉक्स :-
बच्चों की सुरक्षा के साथ नहीं किया जायेगा समझौता :- उपमुख्यमंत्री
दुष्यंत चौटाला ने खरक जाटान निवासी पुष्पेंद्र व अन्य की गांव में शिक्षा विभाग द्वारा बनाये जा रहे विद्यालय के भवन में गुणवत्ता के संदर्भ में शिकायत की सुनवाई करते हुए स्पष्टï किया कि बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन भवन में प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए शिकायतकर्ता को 50-50 प्रतिशत राशि जमा करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता की अध्यक्षता में निर्माणाधीन भवन में प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता जांच की जायेगी।
बॉक्स :-
पारिवारिक मामलों को सार्वजनिक मंच पर नहीं, भाईचारे से निपटाये :-
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भालौठ निवासी रामपति की शिकायत के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिये कि कानून के अनुसार संबंधित गली का निर्माण करवाया जाये। सरकार द्वारा यह कानून बनाया गया है कि 20 वर्ष पहले सहमती से छोड़े गए रास्ते को अब बंद नहीं किया जा सकता है। उन्होंने तिलक नगर निवासी दलबीर की शिकायत की सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक को एसआईटी गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पारिवारिक  मामले को भाईचारे से निपटाया जाये ताकि आपसी सोहार्द बना रहे। उन्होंने बहलबा के सरपंच व अन्य की शिकायत के संदर्भ में पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता की निशानदेही पर तुरंत दोषी व्यक्ति की गाड़ी को जब्त किया जाये। 
बॉक्स :-
फसल बीमा योजना के रिकॉर्ड की जांच केे लिए समिति गठित :-दुष्यंत चौटाला
- कहा, किसान के नुकसान की भरपाई हो हर कीमत पर
दुष्यंत चौटाला ने बलियाना निवासी संजय कुमार की शिकायत के संदर्भ में नगर निगम आयुक्त को एक सप्ताह में रिकॉर्ड चैक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने सैक्टर 3 निवासी विनोद कुमार की ट्रांसफार्मर शिफ्ट करवाने की शिकायत के संदर्भ में बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायतकर्ता के साथ मौका निरीक्षण कर उचित जगह तलाशने के निर्देश दिये। उन्होंने गांव भगवतीपुर निवासी जय प्रकाश की फसल बीमा योजना के संदर्भ में शिकायत की सुनवाई के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कलानौर निवासी प्रतुल आनंद की शिकायत के संदर्भ में उपायुक्त यशपाल से कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करवाये। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राजकीय महाविद्यालय महम में कार्यरत स्टैनो टाइपिस्ट प्रभा तथा बालंद निवासियों द्वारा की गई शिकायतों का निपटारा किया।
बॉक्स :-
. . . पौधे लगा दिये तो क्या गुनाह किया :-
उपमुख्यमंत्री ने खेड़ी साध निवासी जोगेंद्र व अन्य की शिकायत की सुनवाई के दौरान एचएसआईआईडीसी के वरिष्ठï प्रबंधक से जवाब तलब करते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर यदि आम नागरिक ने पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ लगाकर फैंसिंग कर दी तो इसमें शिकायतकर्ता का क्या दोष है। शिकायतकर्ता ने तो एचएसआईआईडीसी विभाग की ड्ïयूटी निभाई है। उन्होंने मौके पर ही अधिकारी को एचएसआईआईडीसी की ग्रीन पट्ïटी पर पौधारोपण करवाकर फैंसिंग करवाने के आदेश दिये।