logo

घर आए राम, बरनावा फिर बनेगा धाम, सतगुरु संग मनेगी दीवाली

पूज्य गुरुजी संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां को मिली 40 दिन की पैरोल
 
dera sacha suada
WhatsApp Group Join Now


Mhara Hariyana News, Sirsa। पूज्य गुरुजी संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां को 40 दिनों की पैरोल मिली है। पैरोल के दौरान वे यूपी स्थित बागपत डेरे में जाएंगे। दीपावली से दस दिन पहले पूज्य गुरुजी के आगमन की खबर मिलते ही हर कोई खुशी से झूम उठा। अनुमान लगाया जा रहा था कि पूज्य गुरुजी इस बार सिरसा डेरा में पधार सकते हैं परंतु अभी इजाजत न मिलने के कारण वे सिरसा नहीं आए हैं। 

dera sacha suada

40 दिनों तक संगत के साथ रहेंगे
पूज्य गुरुजी 40 दिनों तक संगत के बीच रहेंगे। जिस प्रकार बीते जून महीने में 30 दिनों की पैरोल के दौरान पूज्य गुरुजी अपने यू टयूब चैनल पर आनलाइन होकर साध संगत को दर्शन देते थे तथा सत्संग करते थे। इस प्रकार भी वैसे ही लाइव होने उपस्थित होकर सत्संग फरमाएंगे। 

dera sacha suada


इस बार दीवाली होगी कुछ खास
करीब पांच साल के अंतराल के बाद पूज्य गुरुजी बड़े त्यौहार के अवसर पर साध संगत के बीच होंगे। इस बार की दीपावली हर डेरा अनुयायी के लिए खास होगी। इसके साथ ही डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह नवंबर माह के आगमन की खुशियां भी कई गुणा बढ़ है। पूज्य गुरुजी नवंबर माह में सत्संगें कर मस्ताना जी महाराज के अवतार माह की खुशियां बांटेंगे। 

dera sacha suada


अपनी जन्मस्थली पर जा सकते हैं पूज्य गुरुजी 
कयास लगाए जा रहे हैं कि 40 दिनों की पैरोल अवधि के दौरान गुरुजी राजस्थान भी जा सकते हैं। राजस्थान में बीकानेर के पास स्थित कोलायत डेरा के साथ साथ श्री गंगानगर के पास स्थित श्री गुरुसर मोडिया में भी पूज्य गुरुजी के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही है। अनुमान है कि गुरुजी अपनी जन्मस्थली श्री गुरुसर मोडिया जा सकते हैं। वहां के निवासियों ने पूज्य गुरुजी से आने की अर्ज की थी।