logo

सिरसा में 1950 में शुरू हुआ था रामलीला मंचन, अब पीढ़ियों भी निभा रही वही किरदार

श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट का 73वां श्री रामलीला महोत्सव 26 से 
 
sirsa rama club
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa।  जनता भवन रोड पर रामलीला ग्राउंड में श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इस बार 73वां श्री रामलीला एवं दशहरा महोत्सव का आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। क्लब 1950 से रामलीला मंचन कर रहा है।

sirsa rama club ramlila

विशेष बात यह है कि क्लब के अधिकतर सदस्य पीढ़ी दर पीढ़ी अपना किरदार व पदाधिकारी का दायित्व निभा रहे हैं। रामलीला मंचन में इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि सात्विक भंग न हो। मंच के आसपास भी धूम्रपान नहीं करने दिया जाता। रामलीला मंचन में अभद्र डायलाग, भौंडे नृत्य से परहेज किया जाता है और संपूर्ण रामलीला रामचरित मानस के श्लोकों के अनुसार चलती है। रामलीला के साथ साथ दशहरा महोत्सव का मुख्य आयोजन भी यह क्लब ही करता है, जिसमें भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है।
----------
हाकम राय मेहता ने 46 साल बने राम तो हरीश व प्रेम मेहता बने भरत व लक्ष्मण
रामा क्लब में रामचंद्र कालड़ा ने करीब 45 साल तक प्रधान पद का दायित्व निभाया। उनके पास उनके पोते सुरेश कालड़ा प्रधान रहे। उनके पोते मिंटू कालड़ा भी रामलीला मंचन में अहम योगदान दे रहे हैं। कलाकारों में हाकम राय मेहता ने 46 सालों तक भगवान राम का किरदार निभाया, इन्हें सभी आदर से ठाकुर जी कहते थे। हरीश मेहता क्लब में कई सालों तक भरत बने तो उनके भाई प्रेम मेहता ने लक्ष्मण का किरदार निभाया। वर्तमान में प्रेम मेहता के बेटे गौरव मेहता लक्ष्मण बन रहे हैं। क्लब के कलाकार संजय सोनी, उनके पिता गणेशपाल और दादा गोपाल दास भी पीढ़ी दर पीढ़ी क्लब से जुड़े हैं। वयोवृद्ध कलाकार आरके भारद्वाज भी पिछले कई वर्षों से रावण का किरदार अदा कर रहे हैं। वर्तमान में ऋषभ गाबा क्लब में राम का किरदार निभाते हैं। उनकी वास्तविक पति सिया गाबा सीता का किरदार निभाती है। वर्ष 2017 में क्लब के मंच पर ही उन दोनों की शादी हुई थी। ऋषभ गाबा के पिता गुलशन गाबा दशरथ का अभिनय करते हैं साथ ही मंच संचालन भी करते हैं।
----------

वर्ष 2005 में मिली क्लब को स्थायी जगह
क्लब के संस्थापक प्रधान रामचंद्र छाबड़ा थे। सबसे पहले बिहारी लाल शर्मा ने राम तो उनके भाई अविनाश ने लक्ष्मण का किरदार निभाया। चौपड़ा वाली गली में पंजाबी सनातन सभा के पास शुरू हुआ रामलीला मंचन विभिन्न स्थानों पर होते हुए जनता भवन रोड पर नेहरू पार्क में 2005 में तत्कालीन उद्योगमंत्री व सिरसा के विधायक लक्ष्मणदास अरोड़ा के प्रयासों से रामलीला मंचन के लिए स्थायी जगह मिल गई। जिसके बाद सांसद आत्मा सिंह गिल, डा.अशोक तंवर,विधायक गोपाल कांडा ने सरकारी फंड से क्लब में सहयोग किया। वर्ष 2002 के बाद अश्वनी बठला क्लब में प्रधान व गुलशन गाबा महासचिव पद का दायित्व निभा रहे हैं।
--------------

श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट का 73वां श्री रामलीला महोत्सव 26 से 
सिरसा। श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 73 वां श्री रामलीला महोत्सव 26 सितंबर से आरंभ होगा। जनता भवन रोड पर स्थित श्री रामलीला ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस भव्य धार्मिक आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रामलीला महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन मुख्यातिथि होंगे जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र भाटिया, चिकित्सक डा. मनदीप गर्ग होंगे। आयोजन के मुख्य संरक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम बजाज होंगे। यह जानकारी देते हुए श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अश्वनी बठला व महासचिव गुलशन गाबा ने बताया कि 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 5 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। प्रधान अश्वनी बठला व महासचिव गुलशन गाबा ने बताया कि श्री रामा क्लब पिछले 72 सालों से भगवान राम की लीला का मंचन सात्विक भाव से कर रहा है। उन्होंने बताया कि वृंदावन की तर्ज पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा भगवान राम के जीवन चरित को मंचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरुष दर्शकों के बैठने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। रोजाना रात साढ़े आठ बजे से रामलीला मंचन शुरू हो जाएगा।