logo

आज से शुरू होगी रामा क्लब के मंच पर रामलीला, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन करेंगे शुभारंभ

श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 73 वां श्री रामलीला महोत्सव 26 सितंबर को शाम आठ बजे से आरंभ होगा।
 
sirsa rama club
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

सिरसा। श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 73 वां श्री रामलीला महोत्सव 26 सितंबर को शाम आठ बजे से आरंभ होगा। जनता भवन रोड पर स्थित श्री रामलीला ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस भव्य धार्मिक आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

रामलीला महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन मुख्यातिथि होंगे जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र भाटिया, चिकित्सक डा. मनदीप गर्ग होंगे। आयोजन के मुख्य संरक्षक वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम बजाज होंगे।

यह जानकारी देते हुए श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अश्वनी बठला व महासचिव गुलशन गाबा ने बताया कि 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है। दर्शकों के बैठने के लिए विशेषप्रबंध किए गए हैं। रामलीला मंचन के दौरान कथा व्यास अपनी मधुर वाणी में रामचरित मानस के छंद व चौपाइयां सुनाकर दर्शकों को जीवंतता प्रदान करेंगे। रामलीला मंचन के दौरान सात्विकता का पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा शुद्ध् भाव से भगवान राम के चरित का मंचन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वृंदावन की तर्ज पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा भगवान राम के जीवन चरित को मंचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरुष दर्शकों के बैठने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। रोजाना रात साढ़े आठ बजे से रामलीला मंचन शुरू हो जाएगा।