सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन
Run for Unity program organized to commemorate the birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel

Mhara Hariyana News:
सिरसा
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगराधीश अजय सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।
मुख्यअतिथि ने स्टेडियम से मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें सैकड़ों बच्चों व खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शमशेर सिंह, सुरेंद्र जीत सिंह, खजान सिंह, कर्ण सिंह, शंकर सैनी, रणजीत सिंह, प्रियंका, अर्चना, मिस अनिल मौजूद थे।
नगराधीश अजय सिंह ने कहा कि देशभर में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के बाद विभिन्न रियासतों को जोड़ने का कार्य किया।
उनकी जयंती पर 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह मैराथन दौड़ में शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुुरु होकर भूमणशाह चौक से बाल भवन से होते हुए वापिस शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सम्पन्न हुई।