logo

स्कूली छात्रा-छात्राओं को साइबर क्राइम बारे किया जागरूक :- इंस्पेक्टर अवतार सिंह

साइबर थाना प्रभारी ने साइबर जागरूकता कैंप में, छात्र-छात्राओं  को 1930 के महत्व बारे समझाया
 
स्कूली छात्रा-छात्राओं को साइबर क्राइम बारे किया जागरूक :- इंस्पेक्टर अवतार सिंह
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, sirsa

सिरसा

एजीडीपी क्राइम हरियाणा के दिशा निर्देश के तहत पूरे हरियाणा में अक्टूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है । इसी के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में  जिला पुलिस प्रतिदिन आमजन को साइबर क्राइम से बचने के तरीकों तथा उनसे बचाव के बारे में सेमिनार व गोष्ठियों के माध्मय से विस्तार से जानकारी दी जा रही है ।

इसी क्रम में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक अवतार सिंह व उनकी समूची टीम ने राजेंद्रा पब्लिक स्कूल गांव पंजूआना व शहीद भगत सिंह सिनियर सकेंडरी स्कूल गांव बड़गुढा में पंहुचकर स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम बारे विस्तार पूर्वक बताया गया ।उन्होंने बताया के आज के आधुनिक युग में हर व्यक्ति के पास मोबाईल फोन है और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय हमें सावधान व सतर्क रहकर साइबर ठगी से बच सकते है ।

साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग,नेट बैकिंग का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहीए क्योंकि थर्ड पार्टी एप्प्स और बैंकिंग सिस्टम में सेंधमारी कर साइबर अपराधी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर,वर्षो की मेहनत से कमाई गई पूंजी पर हाथ साफ कर देते है । उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड का अहम योगदान होता है,इसलिए अपने बैंक खाते,ईमेल तथा सोशल मीडिया अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड बनाएं ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रख सकें ।

साइबर थाना प्रभारी ने कहा कि व्हाट्सएप या ई-मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक को न खोलें और बैंक संबधी किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं । इसलिए लोगों को अपने ई-मेल या वाट्सएप पर ऐसे लिंक पर क्लिक करते समय आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए । उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुंरत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके ।   

साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने कहा कि  साइबर अपराध के संबध में निम्नलिखित निर्देशित दिशा-निर्देशों को अपना कर साइबर ठगी से बचा जा सकता है -

I. OLX या अन्य Online Shopping App पर सामान खरीदते व बेचते समय Request Money Link का इस्तेमाल न करे ।

II. Online Shopping App पर खरीदारी करते समय प्राप्त होने वाले कोरियर स्लिप व बिल्टी वगैरा की जांच सम्बन्धित कोरियर कम्पनी से अवश्य करे ।

III. ATM मशीन से पैसे निकालते समय या जमा करते समय किसी अनजान व्यक्ति से सहायता ना ले तथा अपने कार्ड के पीछे सफेद पट्टी पर अपना नाम लिखकर रखे ताकि कार्ड बदले जाने पर तुरन्त पहचान कर सके।

IV. बिना गार्ड वाले ATM मशीन को इस्तेमाल करने से बचे ATM पिन को हाथ से छुपाकर डाले ।

V. ATM  PIN  को समय-2 पर बदलते रहना चाहिये ।

VI. Face-book/Messenger/WhatsApp आदि सोशल अकाउण्ट का पासवर्ड समय-2 पर बदलते रहे ।

VII. Face-book/Messenger/Whats App,E-Wallet( Paytm, Phone Pey, Google Pay) आदि ऐप को निर्धारित समयानुसार अपडेट करना आवश्यक है जिससे ठगी से बचा जा सकता है ।

VIII. Face-book/Messenger/Whats App आदि सोशल अकाउण्ट के माध्यम से पैसो की मांग पर भरोसा ना करे, फोन करके या मिलकर कन्फर्म अवश्य करे ।

IX. गूगल पर सर्च किये गये कस्टमर केयर के नंबर का इस्तेमाल ना करे,धोखा हो सकता है । 

X. आम तौर पर कई लोग अपने पासवर्ड, नाम, मोबाईल नंबर से ,0 0 0 से व 1 2 3 4 आदि से बना लेते है । ऐसा पासवर्ड ना बनाये  । अपना पासवर्ड मजबूत बनाये जिसमें छोटे बड़े अक्षरों, गिनती, स्पेशल कैरेक्टर जैसे * , @ आदि का प्रयोग करे ।