logo

पांच दिवसीय उत्सव के लिए सजाया गया श्री श्याम मन्दिर

1100 ध्वजा निशान के साथ निकलेगी बाबा की शोभा यात्रा
 
Shree Shyam Mandir
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:
सिरसा।

सिरसा व आसपास के इलाकों के श्याम श्रद्धालुओं की आस्था के सबसे बड़े एवं प्राचीन केन्द्र नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में ५९वां श्री श्याम महोत्सव एवं बाबा का जन्मदिन मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कार्यक्रम के पहले दिन 2 नवंबर बुधवार को दोपहर 2 बजे मंदिर प्रांगण से बाबा की नगर यात्रा आरंभ होगी। इसमें 1100 ध्वजा निशान एवं बाबा का भव्य दरबार जहां मुख्य आकर्षण होंगे वहीं पंजाब के डांडिया ग्रुप का नगर भ्रमण में मनमोहक नृत्य दर्शन योग्य होंगे। झांकियों में महाबलि हनुमान जी की झांकी को विशेष रुप से सजाया गया है।

नगर भ्रमण के लिए भिवानी से शहनाई वादक पार्टी विशेष रुप से आमंत्रित की गई है। साथ ही जयपुर से प्रसिद्ध नृत्य कलाकार श्याम दास हितेश अपने नृृत्य से बाबा को रिझाने का प्रयास करेंगे।

पांच दिवसीय इस उत्सव के लिए मंदिर प्रांगण को अत्यंत भव्य रुप दिया गया है और राजस्थान के प्राचीन मंदिरों की भवन निर्माण कला एवं वास्तु के पारंगत राज मिस्त्रियों ने आधुनिकतम मुख्य द्वार तैयार किया है।

नगर भर के श्याम प्रेमियों में इस उत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह है और नगर भ्रमण के पहले कार्यक्रम से ही पूरा शहर श्याममय होने जा रहा है।