logo

नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन सहित युवक को काबू किया

गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ रानियां थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई
 
नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन सहित युवक को काबू किया
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन क्लीन" के तहत कार्रवाई करते हुऐ जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान  रानियां क्षेत्र से एक युवक को 10 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाता राम ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान मक्खन राम उर्फ गबरु पुत्र नाजर सिंह निवासी रानियां जिला सिरसा के रूप मे हुई हैं ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ रानियां थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स सेल ,सिरसा पुलिस की एक टीम गश्त व चेकिंग के दौरान मॉडल संस्कृत स्कूल रानियां क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस की गाड़ी को देखकर, अचानक वापस मुड़कर खिसकने का प्रयास किया ।

शक के आधार पर उक्त युवक को काबू राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शहर थाना पुलिस ने  करीब 50  हजार रुपए की जेवरात चोरी की घटना को सुलझाते हुए,आरोपी काबू किया ।* 

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जूटाते हुए बीती 7 सितंबर 2022 को जेजे कालोनी सिरसा क्षेत्र में स्थित एक घर से सोने के जेवरात चोरी की घटना को सुलझाते हुए आरोपी को काबू कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय पुत्र बाबू लाल निवासी किर्ती नगर, सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि इस संबंध में गीता  उर्फ लाली पत्नी रवि निवासी जेजे कॉलोनी सिरसा की शिकायत पर थाना शहर सिरसा में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । शहर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को शहर सिरसा क्षेत्र से  गिरफ्तार कर लिया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा करीब 50 हजार रुपए के जेवरात बरामद कर लिए है । थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता ।

 

 घर के आस-पास संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें : शहर थाना प्रभारी

अगर आप लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो शहर पुलिस को अवश्य सूचित करें ताकि आपके घर के आसपास पुलिस सुरक्षा को बढ़ाया जा सके और भविष्य में किसी घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए । शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया है कि वैसे तो शहर पुलिस की ओर से सभी चौक -चौराहों व मोहल्लों में पुलिस द्वारा निरंतर गश्त की जा रही है,परंतु पुलिस को बाहर जाने की सूचना मिलने पर उन घरों और मकानों के आसपास अतिरिक्त गश्त बढ़ाई जाएगी । शहर थाना प्रभारी ने एडवाइजरी के माध्यम से लोगों को कहा कि मकान किराए पर देते समय पुलिस को अवश्य सूचित करें ताकि,उक्त किराएदार के बारे में अच्छी तरह तस्दीक की जा सके । थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने शहर वासियों से यह भी अपील की है कि अगर उनके घर के आसपास किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें,ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।  थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया है कि प्रत्येक व्यक्ति व उसकी जान-माल की सुरक्षा करना पुलिस का परम दायित्व है । उन्होंने बताया कि शहर थाना पुलिस द्वारा अपराधिक वारदातों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए नियमित गश्त के अलावा पीसीआर व मोटरसाइकिल राइडर के अलावा पैदल गस्त लगातार जारी है । थाना प्रभारी ने बताया कि शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त लगातार जारी है और इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर औचक नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है । उन्होंने होटल,धर्मशाला तथा साइबर कैफे संचालकों से कहा है कि उनके पास रुकने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता नोट करें ताकि उनके पास रुकने वाले व्यक्ति के चाल चलन के बारे में पूरी तरह तस्दीक की जा सके । थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस आम आदमी की दोस्त और अपराधियों के लिए भय का प्रतीक है इसलिए आम आदमी से मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनसे सहयोग लिया जाएगा और आपराधिक व गैरकानूनी धंधा करने वाले तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी । उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि गैर कानूनी धंधा करने वालों की सूचना पुलिस को दे ,सूचना देने वाले का नाम पुलिस पूरी तरह गुप्त रखेगी ।