logo

सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर किए गए पुख्ता प्रबंध : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार की गई सभी व्यवस्थाएं : उपायुक्त
 
सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर किए गए पुख्ता प्रबंध : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सीईटी परीक्षा के मद्देनजर शनिवार को शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय व राजकीय कन्या महाविद्यालय में बने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर संचालित की जा रही परीक्षा का अवलोकन किया। उन्होंनेसभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा, जैमर, बच्चों की उपस्थिति, बैठने की व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय, बिजली, सुरक्षा गार्ड, केंद्रों पर स्टाफ की संख्या आदि का मुआयना किया।

उन्होंने परीक्षा केंद्र अधीक्षकों से परीक्षा के सुचारू संचालन संबंधित कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि परीक्षा के निष्पक्ष, सफल व शांतिपूर्ण ढंग से संचालन में अपना पूरा-पूरा योगदान दें। उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा में सीईटी परीक्षा में विभिन्न जिलों से 49 हजार 142 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लें रहे हैं जिनके लिए 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा 5 व 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित की जा रही है। सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा।

इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा। इस  शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, सीटीएम अजय कुमार व जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार भी मौजूद थे।