logo

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में टैलेंट हंट शो इंस्पायरो का हुआ शानदार आगाज

दो दिवसीय कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक एवं प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
 
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में टैलेंट हंट शो इंस्पायरो का हुआ शानदार आगाज
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में दो दिवसीय टैलेंट हंट शो इंस्पायरो का सोमवार को आगाज हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्रिंसिपल डा. दिलावर सिंह ने की। कार्यक्रम के प्रथम दिन सोमवार को विद्यार्थियों ने क्विज, भाषण, पोएट्री, शायरी, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, मोनो एक्टिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व पेंटिंग में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस मौके पर संजीत सरोहा, सतप्रीत कांगड़ा व अमरदीप सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में मंच का संचालन सहायक प्रोफेसर राहुल ग्रोवर व छात्र प्रिंस व हर्ष ने किया। विद्यार्थियों की समझ और ज्ञान के परीक्षण हेतु फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रकृति व पर्यावरण पर आधारित तस्वीरों और वीडियो ने देखने वालों के सामने एक  फोटो, हजार शब्दों को बयां करने वाली कहावत को कृतार्थ कर दिया। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर सतविंदर सिंह, पवन कुमार, अनिल रोहिल्ला, सुमित सिंगला, डॉ. अनिल बेनीवाल, गौरव वसूजा, राजेंद्र व रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


यह रहे पहले दिन के परिणाम
पेंटिंग प्रतियोगिता में वरुणदीप ने प्रथम, अशोक कुमार ने द्वितीय व सुरेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जश्नदीप ने प्रथम, अचरज ने दूसरा व शुभम ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं वीडियोग्राफी में जनसंचार विभाग के अनमोल व अमन ने प्रथम, सुनील कुमार ने द्वितीय व दिव्यांश ने तृतीय स्थान हासिल किया। क्विज में बीए सीनियर टीम ने प्रथम, मैनेजमेंट स्ट्राइकर टीम ने द्वितीय, ज्योग्राफर टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


आज यह होगी प्रतियोगिताएं
मंगलवार को नृत्य, सिंगिंग, मिमिक्री, मोनोएक्टिंग, स्कीट, संगीत वाद्य यंत्र, ट्रेजर हंट व मिस्टर इंस्पायरो (2022-23) पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर महाविद्यालय ने किया दिशा का दौरा

मानसिक सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के मकसद से शाह सतनाम जी कन्या महाविद्यालय में 10 अक्टूबर को 'मानसिक स्वास्थ दिवसÓ के रूप में मनाया गया।

मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर महाविद्यालय ने किया दिशा का दौरा

इस दौरान महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग व आईक्यूएसी के कोलेबोरेशन से असिस्टेंट प्रोफेसर मीना व रसायन शास्त्र विभाग से पायल और महाविद्यालय की छात्राओं ने दिशा संस्था का दौरा किया और उन्होंने मानसिक सेहत को बेहतर करने वाले खेल खिलाकर विशेष बच्चों के साथ समय व्यतीत किया। इसके अलावा बच्चों को खाने पीने का सामान वितरित किया और मानसिक व शारीरिक सेहत को स्वस्थ बनाने के तरीके बताए। साथ ही चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में अवगत करवाया।