logo

सिरसा में शादी का झांसा देकर युवती पहुंच गई आस्ट्रेलिया, लगाई 26 लाख की चंपत

The girl reached Australia on the pretext of marriage in Sirsa, imposed a champ of 26 lakhs
 
sirsa news fraud
WhatsApp Group Join Now

सिरसा। आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर एक युवती,उसके माता पिता व एक अन्य रिश्तेदार के खिलाफ 26 लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज किया है। बुढ़ीमेड़ी निवासी महिला सुखजीत कौर की शिकायत पर ऐलनाबाद पुलिस ने कर्णदीप कौर, उसके पिता महिंद्र सिंह, मां जसविंद्र कौर निवासी बालासर रोड वार्ड दो रानियां तथा हरमेल सिंह निवासी आदमके तहसील सरदूलगढ़ जिला मानसा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 


पीड़िता सुखजीत कौर ने बताया कि उसके बेटे अजमेर सिंह का रिश्ता कर्णदीप कौर के साथ हुआ था। रिश्ते के दौरान यह तय हुआ था कि कर्णदीप आस्ट्रेलिया जाना चाहती थी। उन्होंने उसके आस्ट्रेलिया जाने का खर्चा वहन करना तय किया।

बाद में रिश्तेदारों से रुपये लेकर व एक किला जमीन बेचकर 26 लाख रुपये खर्च करके कर्णदीप कौर को आस्ट्रेलिया भेज दिया। वहां वह दो साल रही। दो साल बाद वह वापस लौटी।

जिसके बाद उसके बेटे अजमेर सिंह के शादी उसकी शादी हो गई।रानियां तहसील में उसकी शादी का रजिस्ट्रेशन भी करवाया। एक सप्ताह बाद ही वह वापस विदेश जाने की जिद करने लगी। उसने कहा कि वह आस्ट्रेलियाजाकर वहां से फाइल भेजकर अजमेर सिंह को भी वहां बुला लेगी। इसके बाद वह अपने मायके चली गई और बाद में उन्हें बिना बताए विदेश चली गई। करीब एक महीने बाद अजमेर ने उसे काल की तो उसने कहा कि वह उसे जल्द बुला लेगी और उसकी फाइल लगा देगी।

बाद में कर्णदीप कौर ने कहा कि उसने विदेश जाने के लिए अपने मां बाप के साथ मिलकर षडंयत्र रचा था। इस मामले में कई बार पंचायतें भी हुई लेकिन उसके माता पिता ने रुपये देने से इंकार कर दिया। ऐलनाबाद पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।