फग्गू गांव से बलोरो गाड़ी सवार युवकों ने किया व्यक्ति का अपहरण, पत्नी ने रोकना चाहा तो दिखाई पिस्तौल

Mhara Hariyana News:
सिरसा
रोड़ी थाना क्षेत्र के गांव फग्गू में बीती शाम बलोरो कैंपर सवार तीन चार युवकों के द्वारा एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया। इस मामले में अपहृत व्यक्ति की पत्नी लवप्रीत कौर की शिकायत पर रोड़ी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत व्यक्ति को फतेहाबाद क्षेत्र से बरामद कर लिया।
शुरूआती जांच में यह मामला रुपयों के लेन देन का पता चला है। इस मामले में आरोपित पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।
गांव फग्गू निवासी लवप्रीत कौर ने रोड़ी थाना में शिकायत दी थी कि बुधवार शाम को वह अपने पति जगजीत सिंह उर्फ शिगारा को बुलाने गई थी। वह घर से बाहर थोड़ी दूर पर खाली जगह में खड़ा था।
शाम करीब सात बजे बाबा रामदेव मंदिर की तरफ से एक बलोरो कैंपर गाड़ी आई और उसके पति के पास आकर रूकी। गाड़ी में सवार तीन चार अज्ञात युवक नीचे उतरे और उसके पति को जबरन पकड़ कर गाड़ी में डाल कर ले जाने लगे।
लवप्रीत कौर ने बताया कि जब उसने बीच बचाव किया तो एक युवक ने उसकी तरफ पिस्तौल करके कहा कि नजदीक मत आना। जिस कारण वह पीछे हट गई। इसी दौरान गांव का ही युवक मनप्रीत भी वहां आ गया।
उसे भी उस युवक ने कहा कि नजदीक मत आना। इसके बाद वे युवक उसके पति को गाड़ी में डाल कर ले गए। इस मामले में रोड़ी थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर कार्रवाई की।
पुलिस ने अपहृत व्यक्ति की तलाश करते हुए फतेहाबाद क्षेत्र से उसे बरामद कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शुरूआती जांच में यह मामला रुपयों के लेन देन का लग रहा है। इस मामले में अपहरण करने वाले युवक मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।