logo

सिरसा के गांव चामल में दीवार तोड़कर बैंक में घुसे चोर, जाने क्या हुआ ​​​​​​​

सिरसा में गांव चामल में रविवार चोर रात को दीवार तोड़ कर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बैंक में घुस गए।
 
sirsa latestnews today
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: सिरसा में गांव चामल में रविवार चोर रात को दीवार तोड़ कर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बैंक में घुस गए। वे बैंक के पीछे दीवार में छेद कर अंदर घुस गए। बैंक में इधर उधर तलाशी ली। बैंक में रखी नकदी निकालने के लिए मशक्कत भी की परंतु कामयाब नहीं हुए। बैंक का लाकर न खुल पाने के कारण लाखों रुपये की नकदी चोरी होने से बच गई । वारदात की सूचना मिलने पर सदर थाना सिरसा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांचकी। 

सोमवार सुबह जब बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे तो उन्हें वारदात के बारे में पता चला। जिसके पश्चात उन्होंने सदर थाना सिरसा पुलिस को सूचना दी। सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह, एसआइ रामफल सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। बैंक के अंदर फिंगर एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वहीं बैंक में सेंधमारी किए जाने की सूचना मिलने पर ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित होना शुरू हो गए। 
सुबह मचा था हड़कंप

सुबह जब बैंक का स्टाफ बैंक पहुंचा तो हक्का बक्का रह गया। बैंक की अंदर की स्थिति को भांपते हुए पुलिस को सूचना दी गई। सदर थाना सिरसा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। बैंक के अंदर फिंगर एक्सपर्ट टीम ने फिगर लिए। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले के संबंध में जानकारी जुटाई। सदर थाना एसएचओ ने हर एंगल से मामले के बारे में पूछताछ की।


वारदात के बारे में बैंक प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि बैंक के पीछे खाली प्लांट है। जिसमें से अज्ञात व्यक्तियों ने दीवार में छेद कर अंदर घुस गए। चोरों ने बैंक के अंदर घुसकर तलाशी ली लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए। बैंक में लाकर में रखी राशि सुरक्षित है। चोर लाकर को खोल नहीं पाए। पुलिस इस मामले में बैंक में लगे सीसी कैमरों की रिकार्डिंग जांचेगी। उन्होंने बताया कि सुबह जब स्टाफ डयूटी पर आया तो वारदात के बारे में पता चला। 

 सदर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बतया कि पुलिस हर एंगल से मामले के बारे में पूछताछ की। बैंक में लगा लाॅकर नहीं टूटा है, जिस कारण नकदी सुरक्षित है।  
  

अब इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक करेगी। उसके बाद मालूम होगा कि कितने लोग थे और क्या क्या बैंक में उन्होंने किया हैं। लेकिन बैंक में कैश सेफ बताया जा रहा है।