logo

जेसीडी में तीसरा अनुभाव नाट्य महोत्सव 11अक्तूबर से

। इस नाट्य महोत्सव में चारों दिन मुख्यत विभिन्न हास्यप्रद और शिक्षात्मक नाटकों का मंचन रहेगा, इसके साथ ही इंटर कॉलेज और इंटर स्कूल प्रतियोगिता भी करवाई जा रही है, जिसमें थियेटर, गायन, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि कलाएं शामिल हैं।
 
Third Anubhav Natya Mahotsav in JCD from October 11
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। हरियाणा कला परिषद् एवं स्टेज ऐप के तत्वावधान में जेसीडी विद्यापीठ और केएल थियेटर, सिरसा के संयुक्त संयोजन में 11 अक्तूबर 2022 से 14 अक्तूबर 2022 तक तीसरे नाट्य महोत्सव अनुभाव रंग महोत्सव का आयोजन जेसीडी के डा. अब्दुल कलाम सभागार में की किया जा रहा है। इस नाट्य महोत्सव में चारों दिन मुख्यत विभिन्न हास्यप्रद और शिक्षात्मक नाटकों का मंचन रहेगा, इसके साथ ही इंटर कॉलेज और इंटर स्कूल प्रतियोगिता भी करवाई जा रही है, जिसमें थियेटर, गायन, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि कलाएं शामिल हैं।

इन प्रतियोगिताओं में एकल और समूह दोनों रूप में प्रतिभागी अपनी प्रतिभागिता दे सकते हैं। के एल थियेटर के निदेशक कर्ण लढा ने बताया कि अनुभाव रंग महोत्सव का ये तीसरा आयोजन है। इस अनुभाव रंग महोत्सव की शुरुआत वर्ष 2019 में हरियाणा कला परिषद् के तत्वावधान में ही की गई थी। उन्होंने बताया कि अनुभाव रंग महोत्सव का उद्देश्य लोगों के बीच रंगमंच को बढ़ावा देना व आज के युवाओं को कला के माध्यम से भारतीय संस्कृति से जोड़े रखना है।

इस वर्ष अनुभाव रंग महोत्सव में 11 अक्तूबर 2022 को नाटक चरणदास चोर, 12 अक्तूबर 2022 को कोर्ट मार्शल, 13 अक्तूबर 2022 को दो बहनें और इस नाट्य महोत्सव के अंतिम दिन 14 अक्तूबर 2022 को नाटक पार्क का मंचन होगा। अनुभाव रंग महोत्सव में विभिन्न स्कूल, कॉलेजों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस नाटक महोत्सव में प्रत्येक दिन होने वाली प्रतियोगिताओं का निर्णय अनुभवी निर्णायक मंडल द्वारा ही निर्धारित किया जाएगा और निर्णायक मंडल के द्वारा निर्धारित परिणाम के अनुसार ही विजेता प्रतिभागी को इनाम राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस नाट्य महोत्सव को सार्थक बनाने में हरियाणा कला परिषद्, जेसीडी विद्यापीठ सिरसा, संस्कार भारती, हरियाणा शाखा सिरसा और हरियाणवी बोली और संस्कृति को जनता पहुंचाने वाले स्टेज ऐप का विशेष सहयोग है।