logo

​​​​​​​जिला भर में 8 नशा तस्करों के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाकर नशा तस्करों पर कसी लगाम । ​​​​​​​

Tightened drug smugglers by running bulldozers on illegal possession of 8
 
Tightened drug smugglers by running bulldozers on illegal possession of 8
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:

सिरसा

बीते 16 माह की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए  जिला भर में 8 नशा तस्करों के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाकर नशा तस्करी पर लगाम  लगाते हुए 727 अभियोग दर्ज किए हैं और करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर 1236 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है ।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने इस अभियान की सफलता का श्रेय आमजन व उन पुलिस टीमों को दिया है जो लगातार नशा तस्करों की धर पकड़ कर रही है ।

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला भर में नशे के खिलाफ "ऑपरेशन क्लीन" के माध्यम से जोरदार अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।

जिला पुलिस जहां नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कस रही है वहीं आमजन को नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूक करने के लिए लगातार पुलिस के अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन खुद इस अभियान की कमान संभाले हुए हैं और वह जिला के युवाओं के बीच में जाकर उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ।

जिला पुलिस द्वारा नशे से प्रभावित कई  गांवों को चिन्हित कर  लगातार जहां नशा बेचने वालों की धरपकड़ की जा रही है वहीं आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा हैं।  पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम ऑपरेशन क्लीन की समूचे प्रदेश में प्रशंसा हो रही है ।

पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के द्वारा चलाई गई इस मुहिम को अन्य राज्यों की पुलिस भी अपना कर नशे जैसी सामाजिक बुराई पर काबू पाने में काफी हद तक कामयाब हो रही है ।

पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है । जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ जंहा सामाजिक आंदोलन की जरुरत है वहीं समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है ।

पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कहा कि नशा बेचने वालों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों का पूरी तरह सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए और जो भी लोग नशा तस्करी में पकड़े जाते हैं उनकी किसी भी सूरत में  पैरवी न करें।उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी गली,मोहल्ले तथा गांव के पूरी तरह से जिम्मेवारी लें और अपने आसपास किसी भी सूरत में नशा न बिकने दे।

पुलिस अधीक्षक ने  कहा कि नशे के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की आवश्यकता है इसलिए समाज का प्रत्येक व्यक्ति इस मुहिम में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं।

उन्होंने कहा कि लगभग प्रत्येक आपराधिक वारदात के साथ नशे का कनेक्शन जुड़ा होता है । इसलिए नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए इस बुराई का पूरी तरह नष्ट होना जरुरी है ।

 उन्होंने कहा कि युवा नशे की वजह से बर्बाद हो रहा है और निरंतर अपराध की ओर अग्रसर हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस ने बीते  16 माह की अवधि के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल 727 अभियोग दर्ज किए हैं और करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर 1236 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। उन्होने बताया कि इस अवधि के दौरान 8 किलो 290 ग्राम हेरोइन,54 किलो 926 ग्राम अफीम, 5484 किलो 948 ग्राम चूरा पोस्त, 77 किलो 884 ग्राम गांजा तथा करीब 60 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद किए है ।

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने 16 माह पूर्व 13 जुलाई 2021 को जिला पुलिस अधीक्षक सिरसा का कार्यभार संभाला था ।

उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-120-2048 जारी किए गए है जिस पर नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है ।

इसके अलावा एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 88140-22600  पर भी व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती हैं ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो लोग किसी बुरी संगत का शिकार होकर नशे से ग्रस्त हो गए है उन्हें नशा छोड़ने के लिए भी प्रेरित करें, पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग करेगा ।