logo

समाज को नशे की बीमारी से बचाने के लिए हर वर्ग का लिया जाए सहयोग : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

To save the society from the disease of drug addiction, cooperation of every section should be taken: Deputy Commissioner Partha Gupta

 
To save the society from the disease of drug addiction, cooperation of every section should be taken: Deputy Commissioner Partha Gupta
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News: सिरसा


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिला को नशा मुक्त बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य किया जाए। इस कार्य में समाज के प्रबुद्ध लोगों व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। जिला में नशे की बिक्री व उपयोग पर भी पूर्ण रूप से रोक लगानी सुनिश्चित की जाए, ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके।


उपायुक्त शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में नशा संबंधी गतिविधियों पर रोक लगाने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी उपमंडलों में नशे जैसी गतिविधियों पर रोक के लिए संबंधित एसडीएम भी व्यापक स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। समाज को नशे की बीमारी से बचाने के लिए हर वर्ग को भी इसमें सहयोग के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करें।

जब सभी व्यक्ति इसमें अपना हरसंभव योगदान देगा, तभी यह अभियान सफल बन पाएगा। नशे की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस विभाग में शिकायतें दर्ज करवाएं और नशे में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना भी पुलिस व जिला प्रशासन को अवश्य दें। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिला के सभी अस्पतालों के बॉयोमेडिकल वेस्ट का शत प्रतिशत डिस्पोज करवाना सुनिश्चित करें।


युवाओं को नशे से बचाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं का भी लें सहयोग : उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि गांव स्तर पर बनाई गई कमेटियों में प्रबुद्ध लोगों के साथ-साथ ग्राम सचिव, पटवारी तथा समाजसेवी संस्थाओं को भी जोड़े। गांव की चौपालों व स्कूलों में विशेष जागरूकता मिशन के तहत कार्य करते हुए अधिक से अधिक प्रचार के साथ-साथ आमजन को जोड़ें।

इसके अलावा स्कूलों व कॉलेजों में छात्रों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में निरंतर बताया जाए ताकि उनमें जागरूकता उत्पन्न हो। नशे की प्रवृति से बचाने के लिए बच्चों के अभिभावक भी सजग रहें। अभिभावक व अध्यापक समय-समय पर बच्चों से सकारात्मक संवाद करते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते रहें।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला में स्थित कैमिस्ट की दुकानों को हिदायत दी जाएं कि वे डाक्टर्स द्वारा परामर्श की गई दवाइयां ही मरीज को दें। बिना परामर्श की गई दवाइयां न बेची जाएं।
नशा मुक्त सिरसा थीम पर स्कूलों व महाविद्यालयों में होंगे कार्यक्रम


प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार को महाविद्यालयों, स्कूलों में नशा मुक्त सिरसा थीम पर आधारित प्रतियोगिताएं व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इसके अलावा सभी विभाग भी अपने - अपने कार्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें और जिला का नशा मुक्त बनाने की मुहिम में अपना योगदान दें।

पंचायत एवं आयुष विभाग मिलकर गांव में बनी व्यायामशालाओं में नियमित रूप से योग कार्यक्रमों का आयोजन करें और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए उन्हें योग व खेल आदि के लिए प्रेरित करें।
उपायुक्त ने नशा छोडऩे वाले युवाओं का बढ़ाया हौसला


उपायुक्त ने बैठक में नशा छोड़ कर समाज की मुख्यधारा में आने वाले युवाओं से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। उपायुक्त ने कहा कि यह बहुत सराहनीय है और इन युवाओं ने समाज के लिए उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त मुहिम के तहत होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों में इन युवाओं का सहयोग लिया जाएगा, कार्यक्रम में ये युवा अपने अनुभव सांझा करें और दूसरों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें।


बैठक में पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, जिला नगर आयुक्त किरण सिंह, सहायक आयुक्त प्रशिक्षण आईएएस यश जालुका, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम डबवाली शंभू राठी, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, सीएमओ डा. मनीष बंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।