न्यासी अखाड़े ने अविमुक्तेश्वरानंद को नया शंकराचार्य मानने से इनकार किया
Trustees Akhara denies accepting Avimukteshwaranand as new Shankaracharya
Sat, 24 Sep 2022

Mhara Hariyana News, New Delhi।
संन्यासी अखाड़े ने स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वर को ज्योतिष पीठ का नया शंकराचार्य मानने से इंकार कर दिया है। गुजरात की द्वारका-शारदा पीठ और उत्तराखंड की ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य का 11 सितंबर को उनके आश्रम में निधन हो गया था। इसके बाद स्वामी स्वरूपानंद की वसीयत के आधार पर अविमुक्तेश्वरानंद को नया शंकराचार्य घोषित किया गया।
इसे लेकर निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने दावा किया है कि अविमुक्तेश्वरानंद की नियुक्ति नियमों के खिलाफ जाकर की गई है। शंकराचार्य की नियुक्ति की एक प्रक्रिया होती है जिसका पालन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि नए शंकराचार्य की नियुक्ति की रणनीति बनाने के लिए सभी सात अखाड़े जल्द ही बैठक करेंगे।