logo

WBJEE 2023: पश्चिम बंगाल जेईई के लिए कल से करें रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षा

WBJEE 2023: Register for West Bengal JEE from tomorrow, know when the exam will be held
 
WBJEE 2023: पश्चिम बंगाल जेईई के लिए कल से करें रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षा
WhatsApp Group Join Now

WBJEE 2023: पश्चिम बंगाल जेईई के लिए कल से करें रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षा
TV9 Bharatvarsh | Edited By: रवि मल्लिक Updated on: Dec 22, 2022 | 2:33 PM
पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2022 से 20 जनवरी 2023 तक चलेगी. अप्लाई करने के लिए वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाना होगा.
WBJEE 2023: पश्चिम बंगाल जेईई के लिए कल से करें रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षाWBJEE 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख घोषित हो गई है.
Image Credit Source: UGC Website
WBJEE 2023 Registration: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की ओर से पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 23 से शुरू हो जाएगी. इस परीक्षा के लिए जो आवेदन करना चाहते हैं उन्हें WBJEE 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. बोर्ड की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी की गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पश्चिम बंगाल जेईई 2023 परीक्षा के लिए 20 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.


पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, WBJEE 2023 परीक्षा का आयोजन 3 अप्रैल 2023 को होगा. इसमें आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगें.

WBJEE Registration ऐसे करें अप्लाई
रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज पर WBJEE 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद WBJEE 2023 Online Registration के लिंक पर जाना होगा.
अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन की लिंक एक्टिव हो जाएगी.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन होने के बाद प्रिंट लेकर रख लें.
WBJEE 2023 Registration Notification यहां देखें.

रजिस्ट्रेशन करने से पहले उम्मीदवार को पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख लें. योग्यता दायरे के अंदर आने वाले उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र है. रजिस्ट्रेशन फीस, योग्यता और आयु से जुड़ी डिटेल्स वेबसाइट पर देख सकते हैं.

क्या है WBJEE?
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को राज्य के सरकारी और निजी संस्थानों में इंजीनियरिंग, टेक्नोलाजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर के यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलता है. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.