logo

सिरसा में सीएम फ्लाइंग की टीम ने कहां की रेड नष्ट करवाई मिठाइयां

CM Flying and Food Safety team destroyed 17 kg sweets, filled six samples
 
CM Flying and Food Safety team destroyed 17 kg sweets, filled six samples
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:  सीएम फ्लाइंग व खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुराना बस स्टैंड के निकट स्थित सरदार स्वीट्स पर दबिश दी। इस टीम के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग, नगर पालिका की टीम व पुलिस भी मौजूद रही। टीम ने दुकान से छह मिठाइयों के सैंपल लिए। मौके पर मिली 17 किलो खराब मिठाई को नष्ट करवाया और दुकान संचालक को नोटिस दिया। इसके साथ ही दुकान में मिले सात गैस सिलेंडर भी जब्त किए।

------

सीएम फ्लाइंग की टीम ने एएसआइ साधुराम, एसआइ लक्ष्मण, एसआइ संजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल दिनेश, कुलवंत सिंह की अगुवाई में रानियां पहुंची। वहीं खाद्य एवं औषधि विभाग की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. सुरेंद्र पूनिया व उनकी टीम पहुंची। उनके अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग व नगर पालिका रानियां की टीम भी साथ रही। टीम ने सरदार स्वीट्स पर जांच करते हुए छह मिठाइयों के सैंपल लिए, जिनमें मिल्क केक, गुलकंद, खोआ बर्फी, जूली मिठाई, रबड़ी, बेसन व दूध के सैंपल लिए। इसके साथ ही टीम ने दुकान में 17 किलो खराब मिक्स मिठाई बरामद की, जिसमें पेड़ा, बर्फी, कलाकंद, रसगुल्ला इत्यादि शामिल था। टीम ने उक्त मिठाई को नष्ट करवाया और दुकान संचालक को नोटिस दिया।

---------

सरदार स्वीट्स के संचालक के पास खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग की ओर से जारी राज्य स्तर का लाइसेंस है। यहां बड़े स्तर पर मिठाइयां तैयार की जा रही थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. सुरेंद्र पूनिया ने बताया कि दुकानदारों में लाइसेंस को लेकर जागरूकता आ रही है। उन्होंने बताया कि मिठाइयों के रखरखाव के संबंध में दुकानदारों को जागरूक किया जाएगा।

-----

आगे भी जारी रहेगा अभियान

रानियां में सरदार स्वीट्स पर सीएम फ्लाइंग व खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग ने छह मिठाइयों के सैंपल लिए हैं। उन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। करीब 17 किलो खराब मिठाई नष्ट करवाई है। इसके साथ ही दुकान संचालक को खराब मिठाई रखने के बारे में कारण बताओ नोटिस दिया है।

त्योहारी सीजन में मिलावटी सामान की बिक्री रोकने के लिए खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी। अभियान में दूसरे विभागों की टीमों को भी साथ लिया जाएगा। आमजन से भी अाग्रह है कि जहां भी मिलावट संबंधित शिकायत मिलती है तो इस बारे में विभाग को सूचना दें।

- डा. सुरेंद्र पूनिया, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी