logo

पूरा बीमा क्लेम और 258 करोड़ रुपए मुआवजा लेकर रहेंगे: औलख

कहा, खाद की कालाबाजारी करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा
 
 
पूरा बीमा क्लेम और 258 करोड़ रुपए मुआवजा लेकर रहेंगे: औलख
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, sirsa

सिरसा। किसानों का बीमा कलेम 2020-21 और बकाया 258 करोड़ मुआवजा हर हालात में लेकर रहेंगे। उसके लिए चाहे कितने दिन भी संघर्ष करना पड़े किसान तैयार हैं। क्योंकि हम अपना हक मांगते हैं किसी से भीख नहीं। यह शब्द भारतीय किसान एकता बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने अपने गांवों के दौरे के दौरान किसानों से बातचीत करते हुए कहे।

बीकेई मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू ने बताया कि 12 अक्तूबर शहीद भगत सिंह स्टेडियम में रखे गए कार्यक्रम के लिए 10 अक्टूबर दिन सोमवार को बीकेई की दो टीमें अलग-अलग गांवों में जनसंपर्क के लिए निकली हुई है। जिसमें से प्रधान लखविंद्र सिंह औलख धोतड़, पीरखेड़ा, मोहड़ावाली, भागसर, खाई शेरगढ़, खारिया, बालासर, नकौड़ा गांवों में और जगजीत सिंह मान की टीम जगमालवाली, पिपली, टप्पी, मलिकपुरा गांवों में जाकर किसानों से संपर्क साध रही है।

लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि जिस प्रकार अलग-अलग गावों के किसानों से संपर्क साध रहे हैं, उससे बीमा, मुआवजा के अलावा किसान-मजदूर की बहुत सारी अन्य समस्याएं भी सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि बीकेई आमजन की सभी समस्याओं को अपने मंच पर उठाकर उनके समाधान के लिए भी संघर्ष करेगी, क्योंकि गांव हो या शहर परेशानियों का सामना हमेशा किसान व मजदूर को करना पड़ता है।

जगजीत सिंह मान ने कहा कि जिस तरह गांवों में किसानों से संपर्क हो रहा है, किसान अपने हक की लड़ाई के लिए जागरूक है बड़ी संख्या में किसान 12 अक्टूबर को सिरसा में हो रहे प्रदर्शन में पहुंचेंगे। इस मौके पर लखविंद्र सिंह औलख के साथ प्रदेश महासचिव अंग्रेज सिंह कोटली, प्रदेश सचिव गुरमीत सिंह नकौड़ा, हनुमान न्योल, तेज प्रकाश मेहता, जगजीत सिंह सिद्धू, जगजीत सिंह मान के साथ गमदूर सिंह सिद्धू, अमरीक सिद्धू, गुरजीत कुलार, हरमन कुलार आदि किसान साथी मौजूद रहे।