logo

जरूरतमंदों की सहायता व सेवा से पुण्य के साथ-साथ मिलता है आत्मिक सुख : राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल

With the help and service of the needy one gets spiritual happiness along with virtue: Governor Prof. Ganeshilal

 
With the help and service of the needy one gets spiritual happiness along with virtue: Governor Prof. Ganeshilal
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News:
सिरसा
मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने मंगलवार को महामहिम राज्यपाल उड़ीसा प्रो. गणेशीलाल की धर्मपत्नी स्व. सुशीला देवी व समाजसेवी एवं व्यवसायी बृज मोहन सिंगला की धर्मपत्नी स्व. ललीता देवी की स्मृति में स्थानीय रॉयल हवेली में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर उनकी प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल व मुख्यमंत्री ने रॉयल हवेली के मुख्य द्वार पर स्थापित भगवान जगन्नाथ के रथ के पहियों को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।  


उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता व सेवा करने से न केवल पुण्य की प्राप्ति होती है, बल्कि हमें आत्मिक सुख भी मिलता है। स्व. सुशीला देवी हमेशा जरूरतमंदों की भलाई को तत्पर रहती थी।

हारे का सहारा ट्रस्ट की ओर से समाज सेवा के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। ट्रस्ट द्वारा स्व. सुशीला देवी व स्व. ललीता देवी की स्मृति में कल बुधवार को जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें, स्कूली बच्चों को वर्दियां व खिलाडिय़ों को खेल किट वितरित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रो. गणेशीलाल के साथ उनका काफी पुराना संबंध रहा है। दोनों ने काफी समय तक साथ-साथ काम किया है। इसलिए कई बार उनके घर तक जाने का भी अवसर मिलता था।

स्व. सुशील देवी बहुत ही विनम्र व शालीन स्वभाव की महिला थी। जब भी उनसे मिलना होता था, तो उनके व्यवहार में मातृत्व प्रेम झलकता था। उनका प्यार-प्रेम सदैव हमारी स्मृतियों में रहेगा।

शरीर नश्वर है, लेकिन शरीर के जाने के बाद व्यक्ति के विचार अमर रहते हैं। विचारों व व्यवहार के कारण ही व्यक्ति की स्मृतियां आजीवन बनी रहती हैं।

वे बहुत नेक दिल इंसान थी और मानवता की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहती थी। उन्होंने कहा कि स्व. सुशीला देवी की याद में जो भी समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं, उनसे नि:संदेह बहुत से लोगों का भला हो रहा है। यदि सामाजिक कार्यों की शृंखला निरंतर जारी रही तो उसके परिणाम बहुत ही सराहनीय रहेंगेे और अनेक जरूरतमंद लोगों को भला होगा।

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को हरियाणा दिवस की बधाई  
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर कहा कि आज हरियाणा दिवस है, इसलिए प्रदेश की जनता को हरियाणा दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां। हरियणा प्रदेश ने अलग राज्य के रूप में स्थापित होकर अनेक क्षेत्रों में तरक्की के आयाम स्थापित किए हैं। यह सब हरियाणावासियों की मेहनत व लग्न का ही नतीजा है।

उड़ीसा के उत्कल दिवस पर राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल द्वारा गाए गीत की प्रशंसा की
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रो. गणेशीलाल जिह्वïा के धनी व्यक्ति हैं। उड़ीसा के उत्कल दिवस पर उन द्वारा उडिय़ा भाषा में गाया गाना बहुत ही सराहनीय व मधुर है। इस गीत को अनेक देशों में उडिय़ा के लोगों द्वारा पसंद किया गया है। इस सब दर्शाता है कि वे हरियाणा के साथ-साथ उड़ीसा के लोगों व उनकी संस्कृति से कितना प्यार करते हैं।


इस अवसर पर बिजली मंत्री हरियाणा रणजीत सिंह, सांसद सुनीता दुग्गल, जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल, प्रभारी अमरपाल राणा, बृजमोहन सिंगला, मनीष सिंगला, आकाशदीप सिंगला, विवेक सिंगला, संजय गर्ग, अजय गर्ग, मनीष जिंदल, अजय जिंदल, रोहताश जांगड़ा, अमीरचंद मेहता, डा. विनोद स्वामी, साबरमल गुर्जर मौजूद थे।