logo

योग हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग, योग को बढ़ावा दे रही सरकार – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष व नवनियुक्त सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात
 
हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष व नवनियुक्त सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात

Mhara Hariyana News: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि योग हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और वे स्वयं योग करते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में योग को चिकित्सा, शिक्षण-प्रशिक्षण एवं खेल के रूप में आगे ले जाने का हरियाणा सरकार का एक दूरगामी लक्ष्य है और जिसे पूर्ण करने के लिए हरियाणा योग आयोग का गठन किया है।

चंडीगढ़ में हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में आयोग के उपाध्यक्ष रोशन लाल एवं सभी नवनियुक्त सदस्यों ने व्यायामशालाओं की सफाई, नवीन व्यायामशालाओं के निर्माण हेतु स्थान चयन करने एवं पंचायत विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा करने के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। 

उपमुख्यमंत्री ने योग के विषय पर विस्तृत चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन जल्द ही करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने व्यायामशाला संबंधी आ रही समस्याओं और नवीन व्यायामशालाओं के विषय पर सकारात्मक कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया।

मुलाकात के दौरान हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन द्वारा पुष्प गुच्छ, योग साहित्य, आयोग का कैलेंडर एवं 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत स्थापित किए गए चार विश्व कीर्तिमान भेंटकर उनको ज्ञापन दिया। नवनियुक्त सदस्यों में डॉ मनीष कुकरेजा, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. मदन मानव, नरेश कुमार, सुमेस्ता, कुलदीप कुमार, जयपाल शास्त्री, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।