logo

समाज से नशे को पूरी तरह से मिटाने के लिए एक बड़े जन आंदोलन की जरूरत है : एएसपी दीप्ति गर्ग

नशे के सौदागरों की असली जगह जेल में है, इसलिए बेखौफ होकर पुलिस को सूचना दें :-- एएसपी दीप्ति गर्ग
 
समाज से नशे को पूरी तरह से मिटाने के लिए एक बड़े जन आंदोलन की जरूरत है :  एएसपी दीप्ति गर्ग
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

सिरसा नशा समाज के लिए एक गंभीर समस्या है, और इसे पूरी तरह से मिटाने के लिए एक बड़े जन आंदोलन की जरूरत है। जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव ,मौहल्ले तथा वार्ड की पूरी जिम्मेदारी लेगा और ना तो स्व॔य नशा करेगा और न ही अपने क्षेत्र में नशा बिकने देगा तभी इस अभियान में हम शत-प्रतिशत कामयाब होंगे। उक्त विचार जिला पुलिस की नवनियुक्त एएसपी दीप्ति गर्ग ने आज गांव बाजेकां  में पहुंचने के उपरांत उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा नशे की चपेट में आकर निरंतर अपराध की ओर अग्रसर हो रहे हैं, इसलिए मां- बाप अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पूरी नजर रखें तथा उन्हें नशे से दूर रहकर  शिक्षा, खेलकूद तथा अन्य सामाजिक हित की गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। 

समाज से नशे को पूरी तरह से मिटाने के लिए एक बड़े जन आंदोलन की जरूरत है :  एएसपी दीप्ति गर्ग

 उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान "ऑपरेशन क्लीन" चलाया जा रहा है जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। एएसपी दीप्ति गर्ग ने कहा कि जिला पुलिस लगातार जहां नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है, वहीं जिला पुलिस के अधिकारी लगातार सेमिनार व गोष्ठियों का आयोजन कर आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक भी कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नशे के खिलाफ अभियान को सफलता के शिखर तक ले जाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। लोगों को संबोधित करते हुए एएसपी दीप्ति गर्ग ने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों की जगह जेल में है, इसलिए बेखौफ होकर नशे का कारोबार करने वालों के बारे में पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आपके गांव में ग्राम प्रहरी नियुक्त किए गए हैं, इसलिए इसीलिए गांव में किसी भी प्रकार की अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है ,अथवा कोई व्यक्ति गैरकानूनी धंधा करता है तो जिला पुलिस द्वारा आपके गांव में नियुक्त किए गए ग्राम प्रहरी को इसके बारे में सूचित करें तथा गांव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में उन्हे सहयोग करें । एएसपी दीप्ति गर्ग ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से आव्हान किया कि वे नशे से दूर रहकर कड़ी मेहनत कर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें । 

इस अवसर पर  एएसपी दीप्ति गर्ग ने उपस्थित आम जनता तथा युवाओं को साइबर क्राइम के बारे में भी विस्तार से जागरूक किया और कहा कि किसी भी प्रकार के लोभ तथा लालच में आकर अपनी बैंक संबंधी जानकारी किसी व्यक्ति से सांझा ना करें। उन्होंने कहा कि आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही आपकी बरसों की खून पसीने की कमाई पर पानी फेर सकती है, इसलिए सावधानी और सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है। इस मौके पर उपस्थित सदर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बनवारी लाल ने ग्रामीणों से कहा कि आपसी सहमति से गांव में रात्रि ठीकरी पहरा लगाना भी सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए। थाना प्रभारी ने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि अगर आपके गांव में किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते हुए उचित कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर उपस्थित सभी ग्रामीणों तथा युवाओं ने एएसपी दीप्ति गर्ग तथा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बनवारीलाल को विश्वास दिलाया कि वे जिला पुलिस का पूर्ण सहयोग करेंगे।