logo

मांग पूरी होने से शिक्षकों में दौड़ी खुशी की लहर

त्यौहार के समय वेतन सम्बंधी राहत मिलने से समस्त शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
 
A wave of happiness ran among the teachers due to the fulfillment of the demand.

Mhara Hariyana News

सिरसा। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन द्वारा वेतन निकालने संबंधी जो मांग रखी गई थी उसे विभाग द्वारा मान लिया गया है,इससे शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उक्त वक्तव्य हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिला सिरसा प्रधान गोविल सिसोदिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहे।सिसोदिया ने बताया कि समस्त शिक्षकों का वेतन विभाग द्वारा पिछले 2 माह से रुका हुआ था जिससे शिक्षकों को हर प्रकार के खर्चे चाहे वह बच्चों की फीस, दवाइयां, बैंक की किस्त या अन्य लेनदेन हों काफी प्रभावित हो रहे थे।

अब होली का पावन त्यौहार भी आने को है जो कि फीका पड़ता नजर आ रहा था। सिसोदिया ने बताया कि समस्त शिक्षक इसी रोष स्वरूप काले बिल्ले लगाकर कई दिनों से अपना शिक्षण कार्य करवा रहे थे ताकि परीक्षा के समय समस्त बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो लेकिन विभाग द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए वेतन संबंधी समस्या का निदान कर दिया गया है। अब स्कूलों में बिल बनने शुरू हो चुके हैं जिससे कि वेतन प्राप्ति होगी। त्यौहार के समय वेतन सम्बंधी राहत मिलने से समस्त शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने विभाग के इस निर्णय की सराहना की है।