जिला परिषद हाऊस की मीटिंग रद्द होने पर भडक़ी आप
सिरसा। पंचायत भवन में जिला परिषद हाऊस की मंगलवार, 16 जनवरी को मीटिंग रखी गई थी। पंचायत भवन में मीटिंग के लिए पहुंचे पार्षदों को जिला प्रशासन द्वारा बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मीटिंग को रद्द कर दिया गया है। जैसे ही मीटिंग रद्द होने की सूचना आम आदमी पार्टी के पार्षदों को मिली तो आम आदमी के पार्षद बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। आप जिलाध्यक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि हैप्पी रानियां, जिला पार्षद जसदेव सिंह निक्का, जिला पार्षद गुरभेज सिंह गिल, जिला पार्षद मनजीत कौर, जिला पार्षद प्रतिनिधि बलविंद्र सिंह बराड़, जिला पार्षद प्रतिनिधि मानक सिंह, जिला पार्षद गुरचरण सिंह फौजी ने प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी चौटाला परिवार के हाथों की कठपुतलियां बने हुए हैं। चौटाला परिवार व जिला प्रशासन पिछले एक साल से लगातार मीटिंगों से भाग रहा है। जिला परिषद का गठन होने के बाद से पिछले एक साल में आम आदमी पार्टी के दबाव देने पर अब तक सिर्फ 6 मीटिंगें रखी गई हंै और जिसमें चेयरमैन कर्ण सिंह चौटाला तीन मीटिंगें बीच में छोडक़र चले गए और एक मीटिंग मौके पर ही रद्द कर दी और अपने पूर्व के तौर तरीकों पर चलते आज की मीटिंग को भी ऐन मौके पर रद्द कर दिया। इससे पहले आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने चेयरमैन कर्ण सिंह चौटाला पर 40 प्रतिशत कमीशन के आरोप लगाए थे।
चेयरमैन कर्ण चौटाला के इशारे पर आज की रद्द की गई मीटिंग ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को पूर्ण रूप से बल दिया है। आप नेताओं ने कहा कि पार्टी के 6 जिला पार्षद दो लाख लोगों के जनप्रतिनिधि हंै। चौटाला परिवार और जिला प्रशासन के अधिकारियों को जनता के खून पसीने की कमाई को लूटने नहीं देंगे। चेयरमैन कर्ण सिंह चौटाला की कार्यप्रणाली के कारण पिछले साल 9 करोड़ की ग्रांट वापस चली गई और करीब 15 करोड़ रुपए की विकास राशि आबंटित नहीं होने के कारण फिर से वापसी की कगार पर है। इस मौके पर जिला राष्ट्रीय परिषद सदस्य विरेंद्र कुमार एडवोकेट, संस्थापक सदस्य धर्मपाल लाट, जिला कार्यालय प्रभारी हंसराज सामा, युवा प्रदेश सहसचिव राजेश मलिक, वरिष्ठ नेता रिछपाल सिंह, महावीर चौबुर्जा, फौजा सिंह, वरिष्ठ नेता मा. हरबंस लाल, युवा नेता तरसेम सामा, चन्न औलख, राजन हिंदुस्तानी, सौरव राठौड़, डा. सुकेश अरोड़ा, सिंकदर खट़्टर, श्रवण सिंह, राजेंद्र सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।