logo

निपुण शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

Accomplished teacher felicitation ceremony held
 
निपुण शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित


ऐलनाबाद। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद में खंड स्तरीय निपुण शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीईओ आत्म प्रकाश मेहरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

निपुण शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

जबकि डीईईओ बूटा राम और डीपीसी सही राम जिला परियोजना समन्वयक बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष फुटेला खंड शिक्षा अधिकारी और ऋषि कुमार शर्मा खंड संसाधन समन्वयक ऐलनाबाद ने की। इनके साथ जिला कार्यालय से जिला एफ एल एन कॉर्डिनेटर कपिल देव, एल एल एफ  से जितेंद्र नेगी, हरीश कुमार, रजिता और संपर्क फाउंडेशन से रमनदीप कौर भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। मंच संचालन नेहा रानी और पंकज ने किया।

कार्यक्रम में खंड के 34 अध्यापकों को सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए खंड के एफ एल एन कॉर्डिनेटर विजय कुमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत निपुण हरियाणा कार्यक्रम को खंड स्तर पर प्रभावी तौर से लागू करने के लिए मेरी कक्षा निपुण कक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम में अध्यापकों को एफ एल एन की अप्रोच के अनुसार शिक्षण विधियों को कक्षा कक्ष में लागू करना था।

इस कार्य हेतु खंड के एबीआरसी बीआरपी की टीमों द्वारा फरवरी माह में सभी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 में शिक्षण अप्रोच और अध्यापक की समझ पर अवलोकन किया गया।

इस अवलोकन में सर्वश्रेष्ठ 34 अध्यापकों का चयन किया गया, जिन्हें आज निपुण अध्यापक के सम्मान से नवाजा गया। सबसे पहले खंड शिक्षा अधिकारी और खंड संसाधन समन्वयक ने फूल दे कर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित करने से हुई।

खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला ने आए हुए अतिथियों स्वागत किया। विजय कुमार एबीआरसी ने मेरी कक्षा निपुण कक्षा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की।

जिला परियोजना समन्वयक सहीराम ने सभी अध्यापकों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी। बूटा राम ने नई शिक्षा नीति को धरातल पर लागू करने और निपुण कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के बुनियादी ज्ञान को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास का आह्वान किया। मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में अध्यापकों की मेहनत को सराहा तथा खंड ऐलनाबाद के इस नवाचारी प्रयास के लिए बधाई दी। उन्होंने अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाने का भी अनुरोध किया।

सभी गणमान्यों ने अध्यापकों को प्रेरित करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उर्मिला रानी, भारत गोयल और अन्य अध्यापकों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए इस कार्यक्रम से बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी बताया। सभी अध्यापकों को निपुण मेडल और स्मृति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।