logo

नशा समाज की जड़ों को खोखला करता जा रहा है – सब इंस्पेक्टर गज्जन सिंह

हमारा मकसद गांव को ड्रग मुक्त करना है,लोग इस समस्या को जाने इसके खिलाफ एकजुट हो व आने वाली पीढ़ी को बचाए – सब इंस्पैक्टर गज्जन सिंह
 
Our aim is to make the village drug free, people should unite against this problem and save the coming generation – Sub Inspector Gajjan Singh

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा। एडीजीपी श्रीकांत जाधव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, हिसार के मार्गदर्शन में हिसार मंडल मे ड्रग से प्रभावित गांवों को ड्रग मुक्त बनाने के उद्देश्य से गांवो मे 14 – 14 दिन के ड्रग मुक्ति शिविर लगाए जा रहे है । इसी कडी मे सिरसा की ड्रग्स मुक्ति ने जहां गांव कोटली में डोर टू डोर जाकर नशा पीड़ितों की पहचान की ओर गांव के 25 यूवा अपनी स्वेच्छा से ड्रग मुक्ति टीम के साथ डोजियर फार्म भरे जिनमे 11 नशा पीड़ित आज सिविल अस्पताल में आकर दवाइयां भी ली । सभी नशा पीड़ितो के बल्ड सैंपल लेकर इलाज शुरू कर दिया गया है । अब सोमवार से गांव कोटली मे ड्रग मुक्ति शिविर का शुभारम्भ कर दिया जाएगा । अभी तक गांव के 11 नशा पीड़ित युवा अपनी स्वेच्छा से नशे से छुटकारा पाने के लिए टीम के पास आकर अपना इलाज शुरू करवा चुके है । जिनकी आयु 30 वर्ष से कम है। एडीजीपी श्रीकान्त जाधव द्वारा चलाई जा रही ड्रग्स मुक्त टीम गावों में डोर टू डोर जाकर गांव वालों से मिलकर गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूक कर रही है और गांव के लोगो से शिविर के बारे जानकारी जुटा रहे है । ड्रग्स मुक्त टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गज्जन सिंह ने बताया कि हमारी आधी टीम गांव में अभी भी डोर टू डोर सर्वे कर रही है और कल तक 20 युवा शिविर मे पहुचेगे। 

टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गज्जन सिंह ने सभी युवाओ को दवाइया दिलवाकर उन्हे सच्चा इन्सान बतलाया क्यों की वो समाज से नशे से छुटकारा पाने के लिए आगे आए है । गज्जन सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी भूल अथवा गलती को स्वीकार कर लेता है व भविष्य मे सुधार करने का प्रयास करता है वह सही मायने मे सच्चा इंसान होता है । उन्होंने युवाओं को ड्रग की लत मे पडने के कारणो व इसके कुप्रभावो के साथ-साथ इससे छुटकारा पाने के उपाय बारे सविस्तार जानकारी दी। 

वही हॉस्पिटल में अपने किसी मरीज के साथ आए प्रत्यक्षदर्शी ने भी नशा मुक्ति टीम की प्रशंसा की ओर कहा कि एडीजीपी हिसार मंडल की पहल से पुलिस की छवि बदल रही है। उनके मार्गदर्शन मे पुलिस टीम जो प्रयास कर रही है उनसे आम व गरीब लोग जागरुक हो रहे है। उन्होंने कहा ड्रग का सेवन करने वाले व्यक्ति के साथ उसके पूरे परिवार इस पहल से खुश होगा व नशा पीड़ितो में भी एक नई आशा की किरण उनमे जगी है की अब वह एक स्वस्थ समाज की स्थापना करने जा रहे हैं ।

ड्रग्स मुक्ति टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गज्जन सिंह ने भी गांव कोटली में लोगो को जागरूक करते हुए अपील की है कि इस लत से छुटकारा पाया जा सकता है व इसका इलाज संभव है । जागरूक होकर कुछ लोग जो आगे नही आना चाहते वह स्वयं भी अपने उपचार के लिए मनोरोग विशेषज्ञों से सम्पर्क कर रहे है। हमारा मकसद गांव को ड्रग मुक्त करना है, लोग इस समस्या को जाने इसके खिलाफ एकजुट हो व आने वाली पीढ़ी को इस बीमारी से बचाए। उनके उपचार के साथ साथ अच्छा माहौल व लगातार प्रेरणा देकर उन्हे समाज सेवी बनाने का प्रयास किया जायेगा । वही मीडिया से बातचीत में प्रत्येक ड्रग पीड़ित ने कहा की वे भी स्वय इस बीमारी से मुक्त होकर अपने संपर्क के लोगों को इस बीमारी से मुक्त करने के लिये प्रेरित करेगे ।