logo

एडीजीपी हिसार रेंज ने मीरपुर तथा ओटू सहित अनेक क्षेत्रों में जाकर घग्गर नदी में बढ़ते जलस्तर तथा बाढ़ की संभावित स्थिति का आंकलन किया।

 एडीजीपी ने ग्रामीणों से मुलाकात की तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जान - माल की सुरक्षा करने के लिए  प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध  है। 
 
एडीजीपी हिसार रेंज ने मीरपुर तथा ओटू सहित अनेक क्षेत्रों में जाकर घग्गर नदी में बढ़ते जलस्तर तथा बाढ़ की संभावित स्थिति का आंकलन किया। 

Mhara Hariyana News, New Delhi:

सिरसा

जिला सिरसा में से होकर गुजरने वाली घग्गर नदी में बढ़ते जलस्तर तथा बाढ़ की संभावित स्थिति का आकलन करने के लिए हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव, उपायुक्त पार्थ गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक सिरसा उदय सिंह मीना ने आज  मीरपुर तथा  ओटू सहित अनेक क्षेत्रों  में जाकर स्थिति का आकलन किया।

sirsa news

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने जिला के उपायुक्त पार्थ गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना से प्रशासन द्वारा किए जा रहे सुरक्षा तथा बचाव संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने ग्रामीणों से भी मुलाकात की और उनसे आह्वान किया कि प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है, इसलिए इस विकट स्थिति में संयम तथा साहस का परिचय दें, तथा स्थानीय प्रशासन के साथ पूरी तरह समन्वय बनाकर रखें।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जान एवं माल की सुरक्षा करना पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन का परम दायित्व है , तथा  प्रशासन पूरी तरह से इस कार्य में जुटा हुआ है।  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हिसार मंडल की समूची पुलिस फोर्स को अलर्ट मोड पर रखा गया है।  इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग तथा विभिन्न विभागों के अनेक अधिकारी भी उपस्थित रहे।