logo

एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने सपत्नी लिया श्रीश्याम बाबा का आशीर्वाद

श्री श्याम बगीची प्रबंधन से किया नशा रोकने की मुहिम में योगदान देने का आह्वान

 
Shri Shyam Bagichi called upon the management to contribute to the anti-drug campaign.

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा: हिसार के एडीजीपी श्रीकांत जाधव बीते बृहस्पतिवार को अपनी धर्मपत्नी डॉ. कविता दूआ जाधव सहित श्री श्याम बगीची पहुंचे और श्री श्याम बाबा की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व श्री श्याम बगीची पहुंचने पर श्याम बगीची का प्रबंधन संभालने वाले पवन गर्ग ने श्याम सेवादारों के साथ श्रीकांत जाधव का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Shri Shyam Bagichi called upon the management to contribute to the anti-drug campaign.
मंदिर के पुजारी राकेश कुमार शास्त्री व शशिकांत शुक्ला ने पूजा अर्चना करवाई। एडीजीपी श्रीकांत जाधव व उनकी धर्मपत्नी डॉ. कविता दूआ जाधव ने श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर बगीची प्रबंधन की ओर से किए गए बेहतर आध्यात्मिक इंतजामों की प्रशंसा की। एडीजीपी पूरे प्रदेश व देश को ड्रग मुक्त करने के अभियान के तहत सिरसा में आयोजित ‘नशे से आजादी’ कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने बगीची में उपस्थितजनों से आह्वान किया कि क्षेत्र में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति से समाज खोखला हो रहा है और इसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आमजन को भी इसमें आगे आना होगा तभी इस पर पूरी तरह से नकेल डल सकेगी। उन्होंने श्री श्याम बगीची प्रबंधन समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी मुक्तकंठ से प्रशंसा की और उन्हें नशा रोकने की मुहिम में भी अपना यथोचित योगदान देने का आह्वान किया। अंत में श्री श्याम बगीची प्रबंधन समिति की ओर से अध्यक्ष पवन गर्ग ने अपने अन्य सहयोगियों सहित श्रीकांत जाधव व उनकी पत्नी डॉ. कविता दूआ जाधव को श्री श्याम पट्टिका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्याम बगीची के मुचय सेवादार पवन गर्ग, अशोक खट्टर, राजेश मित्तल, अनिल अरोड़ा, महेंद्र गोयल, अनिल मेहता, दिपांशु, सतीश अरोड़ा, युवा कांगे्रस नेता मोहित शर्मा, विजय मेहता, राजेंद्र गुप्ता, पवन गुप्ता, केशव गुप्ता, विकास शर्मा, दीपक अरोड़ा, सुभाष अरोड़ा, भारत भूषण, रोमी मेहता, संयोगिता, मंजू रानी, परी रानी, कृरूण भाटिया, मोना रानी, निर्मला देवी, राधिका रानी आदि श्याम भक्त मौजूद थे।